Why In 90s Sanjay Dutt Started Applying Red Teeka: संजू बाबा बॉलीवुड के शानदार एक्टर हैं. जो 90s के लीडिंग एक्टर्स में से एक थे. आज वो ज़्यादातर नेगेटिव रोल में नज़र आते हैं. लेकिन उनके कमाल के एक्टिंग करियर से अलग हम सब जानते हैं कि उन्हें पर्सनल लाइफ़ में भी काफ़ी कुछ झेलना पड़ा था. कोर्ट कचहरी, ड्रग्स और बहुत से कारणों की वजह से संजय दत्त के सिनेमाई करियर पर सवाल उठे थे. जिसके कारण उनके पिता और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें लाल रंग का टीका लगाने को कहा, जिसके बाद वो मीडिया में अक्सर लाल टीके में दिख जाते थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, संजय लाल रंग का टीका क्यों लगाते थे.

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ से लेकर ‘बाप ‘तक, ये हैं संजय दत्त की 8 बड़ी फ़िल्में, जो जल्द होंगी रिलीज़

आइए बताते हैं संजय दत्त लाल टीका क्यों लगाते थे (Why In 90s Sanjay Dutt Started Applying Red Teeka)-

ऐसी बहुत सी रिपोर्ट्स सामने आई, जिनमें पता चला कि संजय दत्त का रिलेशन दाउद इब्राहिम के साथ है. जिसके बाद उनपर और भी इलज़ाम लगाए गए. बेशक़ 1990s का समय उनके लिए बहुत ही बेकार था. 1993 में उन्हें मुंबई ब्लास्ट केस में भी पुलिसवालों ने गिरफ़्तार कर लिया था. संजय ने बताया कि उन्हें ज़बरदस्ती केस में फंसाया जा रहा है और उनकी नसों में एक मुसलमान का ख़ून बहता है, इसीलिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

Filmfare

ये भी पढ़ें: संजय दत्त 12 मूवीज़ में किए हैं Cameos Roles, अब SRK की ‘जवान’ में कैमियो को लेकर चर्चा में हैं

इन्हीं कारणों से लोगों ने उनपर ‘Muslim Victimhood Card’ प्ले करने का इलज़ाम भी लगाया. ये मामला मीडिया के बीच इतना ज़्यादा गरम हो गया कि उन्हें लोगों ने एंटी-नेशनल और आतंकवादी घोषित कर दिया. लोग कहते हैं, इसी वजह से उन्होंने अपना हिंदुत्व साबित करने के लिए टीका लगाना शुरू किया था.

FirstPost

ऐसे ही कुछ कारणों की वजह से उन्होंने लाल रंग का टीका और हाथ में लाल धागा पहनना शुरू किया था.