कल के मैच में कोहली की टीम RCB और रोहित शर्मा की MI के बीच मुक़ाबला था. पहले खेल कर 187 बना चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच आखरी ओवर में जीत गयी. इस मैच के बाद से ही विराट कोहली गुस्से में हैं.
विराट कोहली को गुस्सा क्यों आया?
मैच के आखरीओवर में मुंबई इंडियंस की तरफ़ से लसिथ मलिंगा बोलिंग करा रहे थे और आखरी बॉल में 7 रन चाहिए थे. क्रीज़ पर थे AB de Villiers, 70 बना चुके थे. मलिंगा ने बॉल डाली और AB ने वो खानापूर्ती वाला एक रन भी नहीं लिया. RCB मैच हार गयी… रीप्ले में देखा कि मलिंगा ने नो बॉल डाली है और अंपायर ने ध्यान ही नहीं दिया. अगर नो बॉल होती, तो अगली फ़्री हिट मिलती और AB कुछ करतब करते. मैच कहीं भी जा सकता था.
वैसे उनका गुस्सा जायज़ है
बस तभी से कोहली भन्नाये हुए हैं. मैच के बाद वो पहले तो अंपायर एस. रवि पर भड़के. कहा, ‘ये कोई क्लब क्रिकेट नहीं है, जो अंपायर का ध्यान नहीं था. अंपायर को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए. वो बहुत बड़ी नो बॉल थी.’
एस.रवि भी उंचे दर्जे के अंपायर हैं. ICC के इलीट क्लब में शामिल होने वाले एकलौते भारतीय अंपायर. पर वो कहते हैं न, ग़लती तो भगवान से भी हो जाती है, अंपायर से भी हो गयी और नुकसान RCB का हो गया.
कोहली इसके बाद मैच रेफ़री मनु नायर के रूम में काफ़ी गुस्से में घुसे. गुस्सम-गुस्सा हुई और सुनाते हुए चल दिए. ट्विटर की जनता इस नो बॉल कंट्रोवर्सी के अलग ही मज़े ले रही थी.
Sorry.. but umpires are missing too many no balls these days.. time for another umpire on the ground to call no balls! #fedup
— Dean Jones (@ProfDeano) March 28, 2019
RCB fan #RCBvMI #RCB pic.twitter.com/bkE62Y5jSM
— Real Memes Fun (@Realmemesfun) March 29, 2019
Technology should be used much more often in cricket … so many front foot no-balls missed all the time in all formats and only checked on dismissal. Should be as simple as 3rd umpire telling the umpire through ear piece that a no ball has been bowled.
— Faf Du Plessis (@faf1307) March 28, 2019
So apparently Kohli stormed into match referee’s room last night and yelled at him ” mcc ke bcci, no ball nahi dikhi tujhe, itna biased kyon hai, election commission se aaya hai kya motikhor ” #RCBvMI
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) March 29, 2019
The live broadcast producer who ran that no-ball replay has probably ended umpire Sundaram Ravi’s career. #RCBvMI #IPL
— Malay Desai (@MalayD) March 28, 2019
*R Ashwin’s Mankading Drama
— PSL Ke Memes (@PSLMemesWaalay) March 28, 2019
*Not Checking No Ball Off The Last Ball This Match #RCBvMI
*Giving Wide Signals On Non Wide Deliveries.
Umpires & Match Referees This IPL Be Like – #IPL2019 pic.twitter.com/DAMPHbBnnP
#RCBvMI#IPL2019
— Yuvaraj 🇮🇳 (@memes_smuggler) March 28, 2019
Rcb- “Umpire ne nahi dekha wo No-Ball thi”
Bangladesh- pic.twitter.com/Fi3hFIiULB
इस बार का IPL सही में ऐतिहासिक होने जा रहा है!