सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) की साउथ इंडिया समेत पूरे भारत में ज़बरदस्त फ़ैन फ़ॉलोइंग है. मगर शायद ही आप जानते हों कि ‘थलाइवा’ देश से बाहर जापान (Japan) में भी काफ़ी फ़ेमस है. उनकी फ़िल्मों की एक बड़ी जापानी ऑडियंस है. वहां उनके चाहने वाले ऐसे हैं, जो न सिर्फ़ उनकी हर फ़िल्म देखते हैं, बल्कि जापान से स्पेशली उनकी फिल्में देखने भारत तक आ जाते हैं.

dnaindia

ये भी पढ़ें: जानते हो रजनीकांत का हवा में सिगरेट उछालने का यूनीक स्टाइल किस बॉलीवुड एक्टर से इंस्पायर्ड है?

ऐसे ही एक जापानी फ़ैन Yasuda Hidetoshi भी हैं. वो रजनीकांत से इस कदर प्रभावित हैं कि उनकी कोई फ़िल्म छोड़ते नहीं. यहां तक कि वो थोड़ी-बहुत तमिल भी बोलने लगे हैं. अपनी पत्नी के साथ वो अब तक क़रीब 20-25 बार भारत का टूर भी कर चुके हैं. यहां तक कि वो रजनीकांत से मिल भी चुके हैं. 

Twitter

Yasuda हैं रजनीकांत के सुपर फ़ैन

youtube

Yasuda ने जब पहली बार रजनीकांत की फ़िल्म देखी, वो उनके दीवाने हो गए. वो उनकी तरह डायलॉग्स बोलने की कोशिश करने लगे. उन्होंने अपने कमरे में रजनीकांत की फ़िल्मों हर तरफ़ पोस्टर्स लगा रखे हैं.

वो रजनीकांत को इतना पसंद करने लगे कि उनकी फ़िल्में देखने चेन्नई आने लगे. यहां तक कि Bashaa मूवी देखने के बाद उन्होंने एक ऑटोरिक्शा भी ख़रीद लिया. क्योंकि, फ़िल्म में रजनीकांत एक ऑटोरिक्शा चलाते थे.

thehindu

जब Superstar Rajinikanth से हुई पहली बार मुलाकात

Yasuda साल 2002 में पहली बार चेन्नई आए थे और ये टूर उनका यादगार बन गया. दरअसल, वो जिस होटल में ठहरे थे, वहां रजनीकांत भी किसी काम से पहुंंचे थे. उस दौरान उनकी मुलाकात भी हुई. मगर Yasuda को इस बात का अफ़सोस रहा कि उस वक़्त उन्हें तमिल और अंग्रेज़ी दोनों ही बोलनी नहीं आती थी, तो वो अपने फ़ेवरेट सुपरस्टार से कोई बात-चीत नहीं कर पाए.

reddit

भले ही पहली बार रजनीकांत से मिलने पर अपने दिल की बात न कर पाए हों, मगर उन्होंने वापस जापान आकर तमिल सीखना शुरू कर दिया. जापान में उन्हें कोई सिखाने वाला नहीं था, तो वो इंटरनेट से ही सीखने लगे. वो अब ठीक-ठाक तमिल डायलॉग्स बोल लेते हैं. अंग्रेज़ी भी उनकी पहले से बेहतर हो गई है. दिलचस्प ये रहा कि एक बार जब वो ऐसे ही चेन्नई फ़िल्म देखने आए थे, तो रजनीकांत के घर के बाहर तस्वीर खिंचवा रहे थे. उस वक़्त उन्हें किसी ने घर के अंदर बुलवाया. जब वो गए, तो ख़ुद रजनीकांत वहां बैठे थे. Yasuda से वो काफ़ी प्यार से मिले. इस बार Yasuda ने उनसे बातचीत भी की. मगर वो थोड़ा घबरा रहे थे, तो ज़्यादा बोल नहीं पाए. 

thehindu

बता दें, जब रजनीकांत की फ़िल्म रिलीज़ होती है, तो वो चेन्नई आकर ही देखते हैं. उनको यहां का जोशीला माहौल काफ़ी पसंद आता है. साथ ही, वो हर साल 12 दिसंबर को सभी जापानी फ़ैन्स के साथ एक रियूनियन रखते हैं. इस दिन सब साथ मिलकर अपने फ़ेवरेट सुपरस्टार का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. 

youtube

आख़िर क्यों जापान में इतने पॉपुलर हैं रजनीकांत?

साल 1998 में जापानी अर्थव्यवस्था काफ़ी बुरी स्थिति में थी. मगर Superstar Rajinikanth के लिए नहीं. उनकी फ़िल्म Muthu वहां रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी हिट रही. Yasuda बताते हैं क़रीब 100 दिन तक ये फ़िल्म थियेटर में लगी रही. वो लगभग हर रोज़ इस फ़िल्म को देखते थे. 

reddit

इसके पीछे वजह थी Superstar Rajinikanth का स्टाइल. वो जिस तरह से डायलॉग्स बोलते हैं, उनकी फ़िल्मों के गाने और डांस, जापानी ऑडियंस को काफ़ी पसंद आया. हालांकि, इन सबसे बढ़कर भी रजनीकांत की फ़ैन फ़ॉलोइंग की वजह उनकी साधारण लाइफ़स्टाइल है. 

Yasuda कहते हैं कि ‘रजनीकांत इतने बड़े सुपरस्टार हैं. लोग उन्हें थलाइवा (लीडर) बुलाते हैं. वो काफ़ी अमीर एक्टर हैं. इन सबके बावजूद वो बेहद साधारण तरीके से रहते हैं. उनका साधारण रहन-सहन और पहनावा हमें बहुत प्रभावित करता है.’