Why Manoj Shukla Became Manoj Muntashir: मनोज मुंतिशर आज कल आदिपुरुष के डायलॉग्स के कारण सुर्खियों में हैं. इस समय वो बहुत ही ज़्यादा आलोचनाएं झेल रहे हैं. क्योंकि, जिस तरह के डायलॉग उन्होंने फ़िल्म के क़िरदारों से बुलवाए हैं, वो लोगों को रत्ती भर भी पसंद नहीं आए. हालांकि, विवाद तो मनोज मुंतशिर के साथ हमेशा से रहे हैं. उनका नाम अपने आप में एक विवाद की वजह रहा है. क्योंकि, इंड्रस्ट्री में जब वो आए तो मनोज मुंतशिर थे, फिर अचानक उनके सरनेम में ‘शुक्ला’ भी जुड़ गया. (Adipurush Dialogue Writer Manoj Muntashir)
अब लोग कंफ़्यूज हो गए कि मनोज मुंतशिर आख़िर शुक्ला कैसे हो गए और अगर शुक्ला ही उनका सरनेम है तो नाम में मुंतशिर कहां से आया और इसका मतलब क्या है? (Story Behind Manoj Muntashir Name)
मनोज का शुक्ला से मुंतशिर बनने का सफ़र (Why Manoj Shukla Became Manoj Muntashir)
शेक्सपियर चचा ने कहा था कि नाम में क्या रखा है, मगर उन्हें नहीं मालूम होता था कि नाम में वज़न रखा है. जी हां, वज़न. मनोज शुक्ला के मनोज मुंतशिर होने के पीछे भी यही कारण था. दरअसल, मनोज का जन्म उत्तर प्रदेश के गौरीगंज में हुआ था. उनका असली नाम मनोज शुक्ला था. (What Is Manoj Muntashir Real Name)
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मेरे पिता पुरोहित रहे हैं. वो शिव स्रोत गाते थे और मैं आयतें गाता था. जब मैंने कविताएं लिखनी शुरू की तो मुझे लगा कि मुझे उपनाम यानी पेन नेम की ज़रूरत है. क्योंकि मेरा असली नाम मनोज शुक्ला था. इसमें मुझे वो भारीपन नहीं नज़र आ रहा था.
उन्होंने रेडियो पर मुंंतशिर शब्द सुना था. ये उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने नाम में ‘मुंतशिर’ शब्द जोड़ लिया.
क्या है मुंतशिर का मतलब?
मनोज ने बताया कि उनके पिता ब्राहम्ण हैं और उन्हें नाम के साथ मुंतशिर जोड़ना बिल्कुल पसंंद नहीं आया था. मनोज ने कहा की जब मैं शायरी की ओर झुकने लगा तो मुझे लगा कि शुक्ला में उतना वज़न नहीं है. इसलिए वो मुंंतशिर बन गए. (What is the meaning of Muntashir)
उन्होंने कहा, सबसे अच्छी बात है कि मैं अकेला मुंतशिर हूं जो शायरी की दुनिया में रहा. इसलिए आज तक, मेरा ये नाम काफी अलग रहा है. वहीं, जब उनसे इस नाम का मतलब पूछा गया था उन्होंने कहा कि मुंतशिर का मतलब होता है, ‘बिखरा-बिखरा’.
हालांकि बाद में उन्होंने फिर अपने नाम में बदलाव किया और अब वो मनोज मुंतशिर शुक्ला हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: काश! ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 10 फ़िल्में देखी होतीं, कुछ नहीं तो ढंग का VFX ही दे पाते