Why Salman Khan Started Shirtless Trend: सलमान खान की बॉडी गज़ब की है. कमाल ये है कि वो लंबे वक़्त से इसे मेनटने किए हुए हैं. हाल ही में जब फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan) के प्रमोशन के दौरान उनके एब्स पर सवाल खड़े हुए तो उन्होंने स्टेज पर ही अपनी शर्ट के बटन खोल दिए (Salman Khan Shirtless Look). दरअसल, लोग सवाल खड़े कर रहे थे कि फ़िल्म में उनके एब्स नकली हैं और VFX की मदद से बनाए गए हैं. (Salman Khan Abs)

Why Salman Khan Started Shirtless Trend

ख़ैर, सलमान ख़ना का शर्ट उतारना तो ट्रेंड है. 90 के दशक से ही सलमान ने इस ट्रेंड की शुरुआत कर दी थी. फ़िल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyar Kiya To Darna Kya) में उनका शर्टलेस लुक कौन भूल सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान ख़ान ने इस फ़िल्म के गाने ‘ओह ओह जाने जाना’ (Oh Oh Jane Jaana Song) का शूट जानबूझकर बिना शर्ट के नहीं किया था, बल्क़ि उन्हें ऐसा मजबूरी में करना पड़ा था. इस फ़नी क़िस्से का खुलासा ख़ुद दबंग ख़ान ने एक शो के दौरान किया था.

जब शूट के दौरान नहीं मिली शर्ट

फ़ेमस सॉन्ग ‘ओह ओह जाने जाना’ में बाइक, गिटार, सलमान और उनका शर्टलेस लुक… वो सब कुछ था, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया. इस गाने में हर चीज़ पहले से तय थी, सिवाए ये कि सलमान बिना शर्ट के गाना शूट करेंगे.

अब हुआ यूं कि गाने की शूटिंग एक आइलैंड में की गई थी. विक्रम फडनिस फिल्म में फैशन डिज़ाइनर थे. उन्होंने सलमान के कपड़ों की माप पहले ही ले ली थी. मगर फ़िल्म के दौरान सलमान ने बहुत तगड़ी बॉडी बना ली. सलमान ने कहा कि जब विक्रम शर्ट लेकर आए तो वो मेरी बॉडी पर ब्लाउज़ के जैसी लगने लगी.

सलमान ख़ान की मजबूरी बनी ट्रेंड

सलमान ने कहा कि नए कॉस्टयूम बनने में टाइम लगता तो मैंने बिना शर्ट के ही शूटिंग करने का फ़ैसला किया. डायरेक्टर सोहेल खान ने भी एतराज़ नहीं किया. जब हमने शॉट्स देखे तो सबको पसंद आया और हमने गाने को बिना शर्ट ही रखने का फ़ैसला किया. मेरा गाने में शर्टलेस दिखना पूरी तरह से अनप्लांड था. बाद में ये ट्रेंड बन गया और मैंने कई फ़िल्मों में अपनी शर्ट उतारी.

सलमान को ख़ुद भी ये पसंद है. वो कहते हैं कि उनकी फ़िट बॉडी देखकर फैन्स इंस्पायर होंगे और वर्कआउट ज़्यादा करेंगे न कि ग़लत आदतों जैसे ड्रिंकिंग वगैरह की तरफ फ़ोकस होंगे.

बता दें, सलमान की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2021 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी समेत कई एक्टर्स हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान के सेट पर लड़कियां नहीं पहन सकतीं ‘डीप नेक’ के कपड़े, पलक तिवारी ने खोला राज़