21 मई 1999 ये वो तारीख है, जिस दिन अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘सूर्यवंशम’ रिलीज़ हुई थी. इसे रिलीज़ हुए तो लगभग 20 साल हो गए हैं, लेकिन साल में 200 बार ये फ़िल्म सोनी के सेट मैक्स चैनल पर दिखाई जाती है. आखिर ऐसा क्यों? इसका जवाब है वो कॉन्ट्रक्ट, जो सोनी टीवी ने इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ किया था.
हीरा ठाकुर, भानू प्रताप, राधा वैगर-वैगरह. सूर्यवंशम के हर कैरेक्टर को अब तक दर्शकों ने रट लिया होगा, लेकिन ये फ़िल्म है कि आए दिन सेट मैक्स पर लोगों को मुंह चिढ़ाने आ जाती है. इस फ़िल्म ने टीवी पर बार-बार आने का Unbreakable रिकॉर्ड बनाया है लेकिन क्यों इसका जवाब दिया है, सेट मैक्स की मार्किटिंग हेड वैशाली शर्मा ने.
उन्होंने बताया था कि सोनी टीवी और इस फ़िल्म को एक ही साल रिलीज़ किया गया था. इसलिए सोनी टीवी ने इसके सैटेलाइट राइट्स पूरे 100 साल के लिए ख़रीद लिए थे. इसलिए ये फ़िल्म बार-बार दिखाई जाती है.
तो अब समझ गए सूर्यवंशम की ये अनसुलझी पहेली, तो अपने दोस्तों को भी बता दो उनका भी उद्धार हो जाएगा.