बीते शनिवार रात मुंबई के जियो गार्डन में बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक, ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड 2019’ की घोषणा की गई. अवॉर्ड शो की इस महफ़िल में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की. इसके साथ ही अवार्ड के इस मंच पर कई सितारों ने अपनी दमदार परफ़ॉरमेंस से इवेंट में समां बांध दिया.
फ़िल्मफ़ेयर के 64वें अवार्ड संस्करण में इस बार ‘अंधाधुन’, ‘राज़ी’, ‘बधाई हो’ और ‘संजू’ जैसी फ़िल्में नॉमिनेशन की रेस में शामिल की गई थीं. तो जानते हैं कि कौन-कौन सी फ़िल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ अवार्ड्स बटोरे…
1. बेस्ट एक्टर
रणबीर कपूर, ‘संजू’
2. बेस्ट एक्ट्रेस
आलिया भट्ट, ‘राज़ी’
3. बेस्ट डेब्यू मेल
ईशान खट्टर, ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’
4. बेस्ट फ़िल्म (पॉपुलर)
‘राज़ी’
5. बेस्ट फ़िल्म डायरेक्टर
मेघना गुलज़ार, ‘राज़ी’
6. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस
सारा अली खान, ‘केदारनाथ’
7. बेस्ट एक्शन
विक्रम दहिया और सुनील रोड्रीगेज़, ‘मुक्काबाज़’
8. बेस्ट कोरियोग्राफ़ी
कृति महेश मिद्या और ज्योति तोमर (घूमर, ‘पद्मावत’)
9. बेस्ट एडिटिंग
पूजा लद्धा सुरति, ‘अंधाधुन’
10. बेस्ट कॉस्ट्यूम
शीतल शर्मा, ‘मंटो’
11. बेस्ट VFX
Red Chillies Fx, ‘ज़ीरो’
12. बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन
नितिन जिहानी चौधरी और राजेश यादव, ‘तुम्बाड’
13. बेस्ट सिनेमाटोग्राफ़ी
पंकज कुमार, ‘तुम्बाड’
14. बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
डेनियल जॉर्ज, ‘अंधाधुन’
15. बेस्ट एक्टर इन शॉर्ट फ़िल्म
हुसैन दलाल, ‘शेमलेस’
16. बेस्ट एक्टर फ़ीमेल इन शॉर्ट फ़िल्म
कीर्ति कुल्हारी, ‘माया’
17. People’s Choice अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म
‘प्लस माइनस’
18. बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म (फ़िक्शन)
‘रोगन जोश’
19. बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म (नॉन फ़िक्शन)
‘द सॉकर सिटी’
20. बेस्ट फ़ीमेल प्लेबैक सिंगर
श्रेया घोषाल, पद्मावत, ‘घूमर’
21. बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर
अरिजीत सिंह, ‘राज़ी’, ‘ऐ वतन’
22. बेस्ट लिरिक्स
गुलजार, ‘राज़ी’, ‘ऐ वतन’
23. लाइफ़टाइम अचीवमेंट
हेमा मालिनी
24. बेस्ट स्टोरी
‘मुल्क’ (अनुभव सिन्हा)
25. बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (मेल)
विकी कौशल, ‘संजू’ और गजराज राव, ‘बधाई हो’
26. बेस्ट फ़िल्म (क्रिटिक्स)
‘अंधाधुन’
27. बेस्ट मेल ऐक्टर (क्रिटिक्स)
रणवीर सिंह (‘पद्मावत’) और आयुष्मान खुराना (‘अंधाधुन’)
28. बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)
नीना गुप्ता, ‘बधाई हो’
29. बेस्ट डायरेक्टर (डेब्यू)
अमर कौशिक, ‘स्त्री’
30. बेस्ट डायलॉग
अक्षत घिल्डियाल, ‘बधाई हो’
31. बेस्ट म्यूज़िक ऐल्बम
‘पद्मावत’
फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड की शुरूआत 1954 में हुई थी. फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड इंग्लिश मैगज़ीन ‘फ़िल्मफे़यर’ की तरफ़ से हिंदी सिनेमा के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिये हर साल दिया जाता है. अवार्ड जीतने वाले सभी विनर्स को बधाई.