भारत में बनी पहली फ़िल्म 1913 में रिलीज़ हुई थी. तब से 100 साल से ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. इस दौरान एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनी हैं. आज हम ऐसी सभी फ़िल्मों का ज़िक्र करने जा रहे हैं, जो भारतीय फ़िल्म जगत में मील का पत्थर साबित हुई हैं. क्योंकि उनमें जो कुछ भी दिखाया गया था, वैसे भारतीयों ने कभी नहीं देखा था.
ये हैं वो फ़िल्में जो भारतीय फ़िल्म उद्योग के लिए किसी क्रांति से कम नही थीं.
1. राजा हरिश्चंद्र (1913) – पहली भारतीय फ़िल्म

2. आलम आरा (1931) – भारतीय सिनेमा की पहली बोलती फ़िल्म

3. किसान कन्या (1937) – भारत की पहली रंगीन फिल्म

4. धूप छांव (1935) – पहला प्लेबैक सॉन्ग

5. 1942: ए लव स्टोरी (1994) – पहली डॉल्बी साउंड फ़िल्म

6. अपराधी (1931) – आर्टिफ़ीशियल रोशनी से शूट की जाने वाली पहली भारतीय फ़िल्म

7. संगम (1964) – विदेश में शूट होने वाली पहली फ़िल्म

8. आवारा (1951) – पहला ड्रीम सीक्वेंस

9. रूप लेखा (1934) – फ्लैशबैक वाली पहली भारतीय फ़िल्म

10. मार्तंड वर्मा (1933) – पहला ऑन-स्क्रीन किस

11. हंसते आंसू (1950) – A सर्टिफिकेट पाने वाली पहली भारतीय फ़िल्म

12. भक्त विदुर (1921) – पहली फ़िल्म जिस पर बैन लगा था

13. माई डियर कुट्टीचथन (1984) – पहली 3D फिल्म

14. ताल (1998) – पहली फ़िल्म जिसका इंश्योरेंस कराया गया

15. फ़ातिमा बेगम (1926) – बॉलीवुड की पहली महिला डायरेक्टर

16. भानु अथैया (1983) – ऑस्कर जीतने वाले पहली भारतीय. इन्हें साल 1982 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गांधी’ में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था.

17. सीता (1934) – किसी भारतीय फ़िल्म के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

18. लगे रहो मुन्ना भाई (2006) – संयुक्त राष्ट्र में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म

19. नीचा नगर (1946) – कान फिल्म समारोह में Palme d`Or जीतने वाली पहली फिल्म

20. नौजवान (1937) – बिना गानों वाली पहली बोलती फिल्म

21. बिलत फेरत (1921) – पहला भारतीय सामाजिक व्यंग्य

22. शिवाजी गणेशन (1964) – एक फ़िल्म में 9 रोल निभाने वाले पहले अभिनेता

23. यादें (1964) – एक एक्टर के साथ शूट होने वाली पहली फिल्म

24. किस्मत (1943) – पहली फिल्म जिसमें लीड रोल में एंटी-हीरो और डबल रोल भी था

25. लंका दहन (1917) – पहली फ़िल्म जिसमें एक एक्टर ने दो रोल निभाए

ये भी पढ़ें: Bollywood Celebs के बारे में वो 10 फ़ैक्ट्स, जिन्हें पढ़कर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा
भारतीय फ़़िल्म इंडस्ट्री का ये सफ़र वाक़ई ग़ज़ब का रहा है.