World Music Day: भारत में पश्चिमी संगीत (western music) सुनने वाले लोग बड़ी तादाद में हैं. सिनेमा में भी वेस्टर्न म्यूज़िक का प्रभाव देखा जा सकता है. आजकल तो फ़िल्मों और म्यूज़िक एल्बम्स में इनका काफ़ी इस्तेमाल हो रहा है. लोग इसे पसंद भी करते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ हम ही वेस्टर्न म्यूज़िक से इंस्पायर हुए हैं. सच तो ये है कि भारतीय कल्चर, म्यूज़िक और यहां के म्यूज़ीशियन्स ने भी पश्चिमी जगत और संगीतकारों को प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें: म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स को हमेशा बाहर से निहारा है, ये अंदर से कैसे दिखते हैं, आज ये भी देख लो
World Music Day-
1. The Beatles बैंड भारतीय शास्त्रीय संगीत से प्रभावित था
2. Black Eyed Peas पर इंडियन सिनेमा का ज़बरदस्त असर है
Black Eyed Peas एक अमेरिकन म्यूज़िकल ग्रुप है. भारतीय गाने और गुरुत्वाकर्षण को अंगूठा दिखाता इंडियन फ़िल्मों का एक्शन जिनता हमें प्रभावित करता है, उतना ही इस म्यूज़िकल ग्रुप को भी. इस ग्रुप ने एक म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ किया, जिसमें ‘रोबोट’ और ‘सिंघम’ जैसी भारतीय फ़िल्मों के एक्शन सीन्स को शामिल किया. उन्होंने बेहद मज़ेदार ढंग से इन सीन्स में हीरो के चेहरे पर अपने फ़ेस चिपका दिया. ये उनका इंडियन सिनेमा के प्रति प्यार ज़ाहिर करने का तरीका था.
3. Kula Shaker के गानों में सुनाई देती है आध्यात्मिक धुन
‘गोविंद जय जय, गोपाल जय जय … राधा-रमण हरि, गोविन्द जय जय.’ इस आध्यात्मिक भारतीय भजन का इस्तेमाल इंग्लिश रॉक बैंड Kula Shaker ने साल 1996 में अपने सॉन्ग Govinda में किया था.
World Music Day: ये तो महज़ कुछ ही क्रॉस-कल्चर म्यूज़िक के उदाहरण हैं. अगर आप 60, 70, 80 और 90 के दशक के पुराने इंग्लिश सॉन्ग और नए वेस्टर्न म्यूज़िक को भी देखेंगे, तो उसमें आपको कई जगह भारतीय म्यूज़िक से इंस्पिरेशन ली हुई नज़र आएगी.