Worst Character Looks In Bollywood Films: किसी भी किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाने में एक्टर का रोल जितना अहम होता है, उतना ही महत्व उसके लुक का भी होता है. रोल में ढलने के लिए किरदार जैसा दिखना भी बेहद ज़रूरी होता है. उसके हाव-भाव पकड़ने पड़ते हैं. मगर कुछ इंडियन एक्टर्स इस बात को समझने में इतना बुरी तरह फ़ेल हुए हैं कि उन्होंने अपने किरदार की छीछालेदर ही कर डाली.

आज हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मी किरदारों के कुछ महा ‘घटिया’ लुक्स दिखाने जा रहे हैं-

1. जवान – विजय सेतुपति

Vijay Sethupati
mensxp

जवान में विजय सेतुपति के किरदार से लोगों को बहुत उम्मीद थी. उनकी एक्टिंग तो ख़ैर बढ़िया ही रहती है, मगर उनके ओल्ड लुक ने बेहद निराश किया. कुछ सीन्स में तो उनकी सफ़ेद दाढ़ी और बाल पूरी तरह फ़ेक नज़र आ रहे थे.

2. सम्राट पृथ्वीराज – अक्षय कुमार

Akshay Kumar
gqindia

भारत के महान राजा सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाने में अक्षय कुमार बुरी तरह फ़ेल हुए. एक्टिंग तो उनकी खराब थी ही, साथ में लुक भी निराशाजनक. लोगों ने इस फ़िल्म के लिए अक्षय को बुरी तरह ट्रोल किया था.

3. पानीपत – अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor
gqindia

एक्टिंग के मामले में तो पत्थर भी अर्जुन कपूर से ज़्यादा रिएक्शन दे देगा. ऐसे में पानीपत फ़िल्म में सदाशिव राव भाऊ का किरदार उन्होंने कैसा ही निभाया होगा, इसका अंदाज़ा आप लगा सकते हैं. हालांकि, एक्टिंग को छोड़ दीजिए, क्योंकि, उनका लुक ही बहुत ख़राब लग रहा था. लोग उन्हें बाजीराव मस्तानी के रणवीर सिंह की सस्ती कॉपी बुला रहे थे.

4. किसी का भाई किसी की जान – सलमान ख़ान

Salman Khan
digitaloceanspaces

सलमान ख़ान फ़ैंस को जब तक ख़ून के आंसू ना रुलाएं, उन्हें चैन नहीं मिलता. किसी का भाई किसी की जान में उन्होंने अपने लुक से सच में जान ले ली. उनका बरगंडी विग देख कर दर्शकों की आंखें तौबा-तौबा करने लगी थीं.

5. पीएम नरेंद्र मोदी – विवेक ओबरॉय

PM Narendra Modi
siasat

विवेक ओबरॉय ने साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी का रोल इस फ़िल्म में निभाया था. उनकी सफ़ेद दाढ़ी और बाल देख कर ऐसा लग रहा था, मानो उनको निरमा में डाल कर चमका दिया गया है. हद से ज्यादा ही सफ़ेद और नकली लुक.

6. थलाइवी – कंगना रनौत

Kangna Ranaut
koimoi

कंगना ने थलाइवी फ़िल्म में जयललिता का किरदार निभाया था. पहले तो उन्होंने किरदार ही बेहद अधूरे तरीके से निभाया. ऊपर से उनका लुक देख कर फ़ैंस काफ़ी निराश हो गए थे.

7. बाला – भूमि पेडनेकर

Bhumi Pednekar In Bala
spotboye

भूमि ने बाला फ़िल्म में सांवले रंग की लड़की का रोल निभाया था. उनके चेहरा देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे मेकअप वाले ने कोई काला रंग पानी में भिगोगे उनके मुंह पर चुपड़ दिया हो. एकदम नकली और बेकार लुक.

8. आदिपुरुष – पूरी कास्ट

Adipurush Prabhas
reddit

आदिपुरुष फ़िल्म में हर किसी का लुक बेकार था. ओम राउत ने मानो खराब फ़िल्म बनाने की कमस खा कर आदिपुरुष को डायरेक्ट किया था. प्रभास तो कुछ जगह राम कम जीजस ज़्यादा नज़र आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘स्वदेश’ 90’s के इस सीरियल से प्रेरित थी