सलमान ख़ान का टीवी रियाल्टी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है. इस बार ‘बिग बॉस-13’ भी इससे अछूता नहीं रहा. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और उनके बॉयफ़्रेंड अरहान ख़ान को लेकर बिग बॉस के घर में और घर से बाहर दोनों जगह ख़ूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई.
हालांकि, इस दौरान ‘बिग बॉस’ के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स काफ़ी पॉपुलर भी हो रहे हैं. इन्हीं में से एक आसिम रियाज़ भी हैं. घर के अंदर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती के बाद लड़ाई को लेकर आसिम काफ़ी पॉपुलरिटी पा चुके हैं.
इन दिनों आसिम की चर्चा भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होने लगी है.
दरअसल, WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से असीम रियाज़ की एक तरवीर शेयर की है. इस दौरान उन्होंने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा, लेकिन भारतीय फ़ैंस ये जानने को उत्साहित हैं कि क्या जॉन भी ‘बिग बॉस’ देखते हैं?
असीम की इस तस्वीर को अब तक करीब 7 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
असीम की तस्वीर शेयर करते ही फ़ैंस जॉन सीना से बस यही सवाल कर रहे थे कि क्या आप ‘बिग बॉस’ देखते हैं? क्या आप आसिम को जानते हैं? हालांकि, जॉन सीना ने अब तक फ़ैंस के इन दोनों ही सवालों का जवाब नहीं दिया है. इसके साथ ही फ़ैंस ये अनुमान भी लगाने लगे कि जॉन सीना, आसिम को सपोर्ट कर रहे हैं.
इस दौरान एक फ़ैन ने लिखा- जॉन सीना ने आसिम रियाज़ को फ़ेमस कर दिया.