एक अच्छी टोंड बॉडी, एक्टिव रुटीन और 6 पैक्स एब्स तो हर कोई चाहता है, पर अक्सर लोगों के लिए बिस्तर से उतर कर जिम पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती हो जाती है. लेकिन WWE सुपरस्टार The Rock की बात करें तो इन्हें जिम जाने की ज़रुरत नहीं क्योंकि इनका जिम तो इनके साथ ही चलता है.
दुनिया के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक, Dwayne Johnson ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपने क्रू का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. जहां भी Dwayne शूटिंग करते हैं, ये क्रू उस लोकेशन पर बड़े टेंट्स में इनका जिम सेटअप करती है. Iron Paradise नाम के इस पोर्टेबल जिम में 18,000 किलो के भारी भरकम उपकरण होते हैं. Dwayne Johnson हर सुबह 5 बजे उठ कर दो घंटे का वर्कआउट करते हैं और इनके असिस्टेंट्स ये सुनिश्चित करते हैं कि इस रुटीन में कोई रुकावट न आये.
ये वीडियो Vancouver का है जहां Dwayne अपनी आने वाली फ़िल्म Skyscraper की शूटिंग कर रहे हैं. आप भी इस वीडियो में लाखों फैंस के पसंदीदा रेसलर The Rock के ट्रैविलिंग जिम की झलक ज़रूर देखिये.