30 जुलाई को फ़्रेंडशिप डे है और इस मौक़े पर Zee5 पर दोस्ती पर बेस्ड फ़िल्म रिलीज़ होगी ‘यारा’. इस फ़िल्म का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है.

यारा के ट्रेलर में 4 दोस्तों की कहानी है. इनके शौक़ बड़े हैं और इसी के चक्कर में ये ग़लत धंधे करने शुरू कर देते हैं. अमीर बन जाने के बाद ये सभी अलग हो जाते हैं, लेकिन एक दोस्त किसी तरह पुलिस के चंगुल में फंस जाता है.

उसे बचाने के लिए बाकी के दोस्त एड़ी चोटी एक कर देते हैं. अब वो अपने मकसद में कामयाब होंगे कि नहीं ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. इस फ़िल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

इस मूवी में विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साद, विजय वर्मा, केनी, संजय मिश्रा जैसे स्टार लीड रोल में हैं. इस मूवी को ऑनलाइन Zee5 पर 30 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.