पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों की ज़ुबान पर एक ही सवाल था, वो है ‘रसोड़े में कौन था’? ये फ़ेमस टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला बेन का एक डॉयलॉग था, जिसे म्यूज़िक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने एक मिक्स वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया था.

imdb

यशराज मुखाटे का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद राशी, रसोड़ा, कूकर, चने मीम्स की बाढ़ सी आ गई थी. इन्हीं यशराज मुखाटे का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने इस बार फ़ेमस कॉमेडियन जाकिर ख़ान के कुछ डॉयलॉग को मिक्स किया है.

इसे सुनने के बाद आपको जाकिर ख़ान के फ़ेमस जोक्स याद आ जाएंगे और मज़ा आएगा सो अलग. इसके कैप्शन में यशराज मुखाटे ने लिखा कि ‘जाकिर भाई की बातों में काफ़ी रिद्म है सोचा बीट्स लगा दूं.’ आप भी देखिए:

‘रसोड़े में कौन था’ बनाने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके यशराज मुखाटे का कहना है कि उनका अगला रैप फ़ेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर होगा. फ़िलहाल इस पर काम चल रहा है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.