दूरदर्शन पर आने वाले शो ‘यात्रा’ स्टार प्लस पर के ‘मुसाफिर हूं यारों’ की वो खूबसूरत एंकर याद है आपको? दीप्ति भटनागर ने इन ट्रैवल शोज़ को अपनी एंकरिंग के ख़ास स्टाइल और अपने व्यक्तित्व की वजह से पॉपुलर बन दिया था. इन शोज़ के बाद वो कुछ हिंदी फिल्मों और साउथ इंडियन फिल्म्स में भी दिखीं, लेकिन उसके बाद से वो पर्दे पर नज़र नहीं आई हैं.
वैसे दीप्ती ने ‘मुसाफिर हूं यारों’ के डायरेक्टर रणदीप आर्या से शादी कर ली थी और इस वक़्त वो दीप्ति भटनागर प्रोडक्शन्स करके अपनी खुद की कंपनी चलाती हैं. ये कंपनी डबिंग,एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन सर्विसिज़ देती है.
इतने सालों में अगर दीप्ती के बारे में कुछ याद है तो वो है उनकी मनमोहक मुस्कान और उनका एंकरिंग स्टाइल. जानना चाहते हैं अब कैसी दिखती हैं दीप्ति भटनागर?