ज़रा सोचिए जिस टीवी सीरियल की बहू को देखने के लिए आप दिनभर शाम होने का इंतज़ार करते हैं, वो आपको अपना चेहरा ही न दिखाए तब? वो सारी साजिशें, बुराईयां, आंसू जो पर्दे के पीछे होते थे, उन पर एक और पर्दा पड़ जाए तब? खेल हो जाएगा न… अब कर ही क्या सकते हैं, कोरोना महामारी के दौर में ये सब तो झेलना ही पड़ेगा.
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. अब धीरे-धीरे वापस से चीज़ें पटरी पर आने लगी हैं, लेकिन इस बार तमाम एहतियात बरती जा रही हैं. लोग ख़ुद को और दूसरों के इस महामारी से बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन्स और उससे जुड़े सेफ़गार्ड का पालन करते दिख रहे हैं.
इसी बीच टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड का प्रसारण सोमवार से शुरू हुआ, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है. जिस चीज ने सोशल मीडिया का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, वो एपिसोड की शूटिंग के दौरान शो के कलाकारों के द्वारा बरती गई सावधानी रही.
शो में काम करने वाले कलाकारों ने मुंह पर मास्क और फ़ेस शील्ड लगाया हुआ था, जिसने लोगों को न सिर्फ़ हैरान किया बल्क़ि मौज उड़ाने का एक बढ़िया मौका दे डाला. अब ट्विटर पर लोग कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.
Ye Rishta Kya Kehlata Hai?
— PUNNY (@Chinmoyee07) July 14, 2020
Scientists are still figuring out the answer to this question. pic.twitter.com/lZFJRfC6Y0
even covid-19 couldn’t end ye rishta kya kehlata hai hmm🤔 https://t.co/1qjISok3Ll
— ❌ (@abnitohkabfir) July 14, 2020
Is this what Star Plus are doing nowadays 😂😭😭😭 pic.twitter.com/l67FcWR5wm
— olishaan (@olishaan) July 13, 2020
nah there was a scene before this romanticizing hygiene 😭 her man was putting on her sanitizer, gloves, EVERYTHING for her it’s mad 😭
— иαυz💀 (@nosyxnauz) July 14, 2020
I had to watch this with my mother when I was five, now I’m 13!?how is this show still running!?
— Chaitanya (@chaitanyagor12) July 14, 2020
Who knew Indian serials were so progressive? https://t.co/jdHkOSm69d
— Vighnesh (@vighneshck1) July 14, 2020
In log ko 11 saal me ye nahi pata chala ki "yeh rishta kya kehlata hai" 😂
— Meme Scream (@_memescream_) July 14, 2020
That girl has the right idea, I need a shield not a mask, protect my makeup too 🤭
— Kiran (@KiranSandhu123) July 14, 2020
बस टेंशन इतनी ही है कि अब कौन किसको मास्क के पीछे से गरिया रहा है, ये समझना मुश्क़िल हो जाएगा. अगर ग़लती से नायरा ने फ़ेस शील्ड उतार दी तो कार्तिक यही बोलेगा. ‘दिखा दिया तूने आज अपना असली चेहरा’.