Yes Boss साल 1999 में SAB TV पर आया एक ज़बरदस्त टीवी शो था. फ़ुल कॉमेडी, शरारत और कि़रदारों की मस्ती इस शो की ख़ासियत थी. राकेश बेदी, आसिफ़ शेख़ जैसे दिग्गज कलाकार इस शो का हिस्सा थे. 600 से ज़्यादा एपिसोड के ज़रिए इस शो ने लोगों को सालों तक गुदुगदाने का काम किया. 2009 में ये टीवी शो आना बंद हो गया. मगर आज भी इसकी यादें ज़ेहन में ताज़ा हैं.

Twitter

ये भी पढ़ें: Then & Now: इन तस्वीरों में देखें कितना बदल चुके हैं Roadies season 1 के कंटेस्टेंट्स

ऐसे में आइए इन तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं Yes Boss टीवी शो के क़िरदार इतने सालों बाद आज कैसे नज़र आते हैं.

1. शरद व्यास

इस शो में शरद व्यास ने लच्छू पटेल का क़िरदार निभाया था. वो ऑफ़िस के VP साहब बने थे.

2. शीतल अगाशे

शीतल अगाशे ने शो में रिसेप्शनिश्ट शीतल का रोल निभाया था.

3. जसवंत वाडकर

जसवंत वाडकर ने शो मे सद्दू नाम के Peon का रोल निभाया था. 

4. डेलनाज़ ईरानी

डेलनाज़ ईरानी शो में विनोद वर्मा (आसिफ़ शेख़) की पत्नी कविता के रोल में थीं.

5. सुलभा आर्या

सुलभा आर्या शो में मीरा श्रीवास्तव (कविता कपूर) की मां का रोल निभाया था.

6. आसिफ़ शेख़

आसिफ़ शो में विनोद वर्मा का क़िरदार निभा रहे थे, जो मीरा जी पर लट्टू होते हैं. 

7. राकेश बेदी

राकेश बेदी शो में मीरा के पति मोहन श्रीवास्तव के रोल में थे. उनका पूरा समय मीरा को विनोद से बचाने में जाता था और उनकी कोशिशें दर्शकों को हंसने का भरपूर मौक़ा देती थीं.

8. कविता कपूर

कविता कपूर यानि शो की मीरा श्रीवास्तव. मोहन और विनोद के बीच में फंसी रहती थीं. उनका क़िरदार बेहद स्टाइलिश और सेम टाइम फ़नी था. राकेश बेदी और आसिफ़ शेख़ के साथ उनकी केमेस्ट्री कमाल थी.