तो जी देश या दुनिया में कोई भी शादी, पार्टी, जलसा, फ़ैमिली फंशन (Family Function) हो, पंजाबी गानों के बिना मज़ा नहीं आता. चाहे वो पटना की कोई शादी हो या बेंगलुरू (Bengaluru) का कोई आईटी ऑफ़िस प्रोग्राम (IT Office Programme) टोटे पंजाबी गाने न बजे तो क्या खाक पार्टी हुई?
वैसे तो आजकल हर दिन नये पंजाबी गाने रिलीज़ हो रहे हैं, तितलियां (Titliaan), केयर नी करदा (Care Ni Karda) वगैरह वगैरह. और ये इंस्टाग्रा रील्स (Instagram Reels) पर भी ख़ूब चल रहे हैं. कुछ भी कह लो इनमें वो बात नहीं जो 90s में आने वाले पंजाबी गानों में थी. टीवी पर वीडियो को देखते हुए हम सभी ने स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश भी की है.
बैसाखी का त्यौहार है और ऐसे में पंजाबी गाने बजाकर, डांस करना, मज़ेदार कढ़ी चावल खाना बनता है? साथ में पिन्नियां भी.
1. Bolo Ta Ra Ra Ra- Daler Mehndi
अरे बल्ब उतारो, थल्ले रक्खो स्टेप करिये.
2. Ishq Tera Tadvape- Sukhbir
गाने में सिर्फ़ ओ हो हो हो समझ आता था और ये गाना हर बर्थडे पार्टी पर बजता था. हालांकि डांस स्टेप्स भी मुश्किल थे लेकिन सभी नाचते थे.
3. Aaja Maahi- RDB
ये गाना गाकर तो लोग Crush को Impress करने की कोशिश करते थे. आज फिर नच लो इक वारी!
4. Tunak Tunak Tun- Daler Mehndi
ये गाना न सिर्फ़ पॉपुलर था बल्कि न बजे तक मार हो जाती थी!
5. Dil Luteya- Jazzy B
बड़े होकर जीने मेरा दिल लुटेया, मेरा दोस्त सबसे बड़ा चु@# गाने लगे हैं!
6. Gud Naal Ishq Mitha- Bally Sagoo
गाने के Lyrics का L भी नहीं समझ आता था लेकिन आज भी ये गाना उतना ही सही लगता था जितना पहले लगता था.
7. Balle Balle- Daler Mehndi
Balle Balle ही पहला शब्द है जो सारे नॉन-पंजाबी सीखते हैं.
8. Kangna- Dr Zeus
आज के बच्चे क्या जानें, उस दौर में ये गाने क्या ही जादू करते थे.
9. Dil Chori Sadda- Hans Raj Hans
की करिये की करिये? भांगड़ा करिये पाजी!
10. Sauda Khara Khara- Sukhbir
इस गाने का रिमिक्स बनने पर दुख हुआ था, पुराना वाला ही ज़्यादा मज़ेदार है.
क्योंकि डांस करने से स्ट्रेस कम होता है तो आप किसी भी ये गाने लगाकर, डांस कर लेना!