भारतीय फ़िल्में वो बला हैं, जो ग्रैविटी को भी पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दें. हमारी फ़िल्मों की बुलंद इमारत ही लॉजिक को दफ़्न करने के बाद ही तैयार होती है. यूं तो दुनियाभर की फ़िल्मों में एक्शन सीन के नाम पर चरम किस्म की ख़ुराफ़ात दिखाई जाती है, लेकिन हमारे यहां की बात ही अलग है. यहां शक्तिहीन से शक्तिहीन हीरो भी इत्ता बुद्धिहीन एक्शन करता है कि दिमाग़ भन्ना जाए.
ऐसे ही कुछ ख़तरनाक एक्शन सीन Reddit पर भी लोगों ने शेयर किए हैं. इन्हें देखकर आप तो जमकर हंसेंगे, मगर आंखें फूट-फूटकर रोएंगी.
1. बैग स्नैचिंग कैसे होती है, हमारे मिथुन दा सीखिए.
ये भी पढ़ें: इन 17 बॉलीवुड सेलेब्स की 90s की हेयर स्टाइल देख आज के स्टार्स बोलेंगे- ‘हम बाल-बाल बच गए’
2. इस एक्टर से तो हॉलीवुड वाले भी ट्यूशन लेते हैं.
3. 1500 किलो का कंटाप कभी देखा है?
4. नारी शक्ति
5. ये है असली घोड़ा गाड़ी.
6. कैचम-कैच खेलते हुए अमिताभ और कादर ख़ान.
7. जब मम्मी कहें- लड़ो-मरो कुछ भी करे. बस आवाज़ नहीं आनी चाहिए.
8. आंखों के डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही ये सीन देखें.
9. जब लिफ़्ट और दिमाग़ दोनों ख़राब हो जाएं.
11. उंगलीबाज़ मिथुन.
12. हानिकारक चचा.
13. इस सीन को देखने के बाद तो गांधी जी भी हिंसक हो लेते.
14. बॉलीवुड की हवाबाज़ी.
15. अगर भारतीय हीरो ओलंपिक खेलें, तो सारे गोल्ड अपने हो लें. ये देखिए.
16. धर्म पाजी की हथेली बुलेटप्रूफ़ी है.
17. इस सीन के बाद मुझे फ़्लाइट छूटने की कोई चिंता नहीं रहेगी.
18. ये सांप ज़रा जहरीला है.
19. जब दुश्मन आपके साथ डांस करना चाहे.
20. गाड़ी चलाने के लिए हाथ नहीं, लात चाहिए. ख़ासतौर से इस सीन के डायरेक्टर को.
21. इस एक्टर के आगे तो रजनीकांत का स्वैग भी फींका पड़ जाए.
22. इस सीन के बाद ही भगवान को भी अपनी शक्ति का एहसास हुआ था.
तो भइया, हमारी इंडियन फ़िल्मों ने एक्शन के नाम पर रायता बहुत फैलाया है. सबको समेटना मुश्किल है. बाकी आप बताइए, सबसे धांसू सीन कौन सा लगा?