साल 2020 कोरोना महामारी लेकर आया. इसकी वजह से लॉकडाउन हुआ और हम लोगों का घर से बाहर निकलना बंद हो गए. इसलिए मनोरंजन के भी साधन कम हो गए. अभी वही हाल है न तो लोग सिनेमाहॉल जा रहे हैं और न ही किसी शो में. ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का ही सहारा है, ख़ासकर यूट्यूब का.

चलिए आज आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे यूट्यूबर्स से जिन्होंने 2020 में हमारा जमकर मनोरंजन किया.  

1. सलोनी गौर 

सलोनी गौर ने तो यूट्यूब पर रेगुलर वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. इनके वीडियो ट्रेंडिग टॉपिक पर होते हैं. ये उनके ज़रिये सेलेब्स से लेकर सरकार तक की क्लास लगा देती हैं. इन्होंने हमारा इस साल ख़ूब एंरटेनमेंट किया. 

2. कुणाल कामरा

ये नाम तो हर किसी ने सुना होगा. कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो भले ही अब आप अटेंड न कर पाएं लेकिन ये ट्विटर और यूट्यूब के ज़रिये लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. और हां इनके वीडियो इतने धासू होतें हैं कि कुछ लोगों को बुरा लग जाता है. इसलिए इन पर हाल फिलहाल में कई केस भी हो चुके हैं.  

3. ज़ाकिर ख़ान

इनके सख़्त लौंडे वाले ज़ोक तो आपने भी सुने होंगे. लॉकडाउन से लेकर अभी तक ज़ाकिर भी लोगों को ख़ूब मनोरंजन करते आ रहे हैं. इन्होंने इस बीच कई सेलेब्स के इंटरव्यू भी लिए वो भी कमाल के रहे. 

4. भुवन बाम

बीबीके वाइन्स के नाम से इनका यूट्यूब चैनल है. मिस्टर होला और समीर, टीटू जैसे कई किरदारों के ज़रिये लोगों को एंटरटेन करते हैं. इन्होंने इस साल अपना एक म्यूज़िक वीडियो भी रिलीज़ किया. इसे भुवन ने ख़ुद ही कंपोज़ किया था और गाया भी इन्होंने ही था.  

5. आशीष चंचलानी  

इंडिया के सबसे फ़नी यूट्यूबर्स में से एक हैं आशीष चंचलानी. इनके मिडिल क्लास फ़ैमिली पर बने वीडियो दर्शकों को ख़ूब पसंद आते हैं. इस साल इन्होंने दूसरे यूट्यूबर्स के साथ मिलकर लॉकडाउन रैप भी बनाया था.  

6. अमित भड़ाना 

अमित भड़ाना के खड़ी बोली के वीडियोज़ उत्तर भारतीयों में हाथों हाथ लिए जाते हैं. इनके रिलीज़ होते ही ये यूट्यूब पर तेज़ी से वायरल होने लगते हैं. इनके पंच तो कमाल के होते हैं.  

7. तन्मय भट्ट 

All India Bakchod के को-फ़ॉउंडर तन्मय भट्ट भी नियमित रूप से अपने वीडियोज़ यूट्यूब पर शेयर करते रहते हैं. ख़ासकर इनके वलॉग दर्शकों को ख़ूब पसंद आते हैं. 

8. निशांत तंवर

निशांत तंवर एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों यूट्यूब पर काफ़ी सक्रिय हो गए हैं. कोरना काल में इनका एक शो काफ़ी हिट रहा नाम है महाकूल बातें विद फ़ेमस पीपल.

9. गौरव गुप्ता

गौरव गुप्ता एक लाजवाब स्टैंडअप कॉमेडियन है. उनके स्टैंडअप को लोग मिस कर रहे थे तो उन्होंने यूट्यूब एक स्पेशल शो निकाल दिया. इसका नाम है गौरव गुप्ता मिमिकरी. इसमें वो इंडिया के फ़ेमस स्टैंडअप कॉमेडियन्स की नकल करते हैं. 

इनमें से कौन-सा यूट्यूबर आपको सबसे अधिक पसंद है कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें.