हां जी, जिस ट्रेलर का इंतज़ार था वो आ गया. हम ख़ास आपके लिए YouTube से गरमा-गरम निकालकर ला रहे हैं.
Zero शाहरुख ख़ान की वो फ़िल्म है, जिसके बारे में लगभग दो साल से बात हो रही है. शाहरुख इसमें छोटे कद के बऊआ बने हैं, लेकिन सिर्फ़ कद छोटा है, उम्र से 34 साल के हैं. बऊआ की हाईट छोटी है, लेकिन कॉन्फ़िडेंस आसमान फाड़ने वाला है.

जैसा कि ट्रेलर में दिखता है,बऊआ को एक यादगार ज़िंदगी जीने की और शादी करने की चाहत होती है. बऊआ की इन इच्छाओं पर फ़िल्म की कहानी केंद्रित है.

डायरेक्टर आन्नद एल. राय ने दमदार कास्ट उतारी है. कैटरीना कैफ़, अनुष्का शर्मा, तिगमांशु धूलिया, मुहम्मद जीशान आयूब भी हैं. फ़िल्म हिमांशु शर्मा ने लिखी है. लेखक और डायरेक्टर की इस जोड़ी ने पहले रांझना और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी हिट फ़िल्म दी है.

फ़िलहाल ट्रेलर देखिए, फ़िल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी तब उसे भी देख लीजिएगा.