Zohra Sehgal Birth Anniversary: ज़ोहरा सहगल हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा जिसकी एक हंसी लोगों का दिन बना देती थी. ज़ोहरा जी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी थीं. ज़ोहरा सहगल की अद्वितीय कला उनकी सबसे बड़ी ताक़त थी. वो किसी भी किरदार को इतनी ज़िंदादिली से निभाती कि सिर्फ़ देश ही नहीं, विदेश में भी उनके चर्चे होते. कभी-कभी तो उन्हें देख कर लगता कि वो सिर्फ़ और सिर्फ़ अभिनय के लिये ही जन्मी हैं.

चलिये आज उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं मशहूर अदाकारी की कुछ दुर्लभ तस्वीरें:

1. 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मी ज़ोहरा सहगल को नृत्य का काफ़ी शौक़ था.

twitter

2. बचपन में ही ज़ोहरा सहगल की मां का निधन हो गया था, जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें पढ़ने के लिये लाहौर भेज दिया.  

independent

3. इप्टा में नाटक के दौरान की तस्वीर.

TOI

4. ज़ोहरा सहगल की पढ़ाई लाहौर के क्वीन्स मैरी स्कूल से हुई है, जिसे आज़ादी से पहले का इंटरनेशनल स्कूल माना जाता है.  

indiatvnews

5. स्कूल के आखिरी दिनों में ज़ोहरा सहगल ने एक्टिंग में रुचि ली और धीरे-धीरे वो अभिनय में रंगती चली गईं. 

indiatvnews

6. उदय शंकर ज़ोहरा सहगल के डांस गुरू थे और उनके डांस ग्रुप में शामिल होने के बाद वो अल्मोड़ा आ गईं थी. 

indiatvnews

7. कामेश्वर सहगल से शादी के बाद ज़ोहरा मुमताज से ज़ोहरा सहगल बन गईं थीं. 

AU

8. एक साल की उम्र में ग्लूकोमा होने की वजह से ज़ोहरा सहगल की आंखों की रौशनी चली गई थी. ऑपरेशन के बाद उनकी आंखों की रौशनी वापस आई. 

flickr

9. ज़ोहरा सहगल रामपुर रियासत के नवाबी ख़ानदान की बेटी थीं.  

facebook

10. वो उन महिलाओं में से थीं, जिन्होंने अपने काम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया. 

frontline

11. ज़ोहरा सहगल ने घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर अपनी मोहब्बत से शादी की थी.  

thequint

12. शादी के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी आने वाले थे, लेकिन रिसेप्शन से ठीक दो दिन पहले पीएम को अरेस्ट कर लिया गया था.  

newsd

13. ख़ूबसूरत और ज़िंदादिल अदाकारा 

google

14. 102 साल के जीवनकाल में उन्हें पद्मश्री से लेकर पद्मविभूषण जैसे अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था.  

google

15. ज़ोहरा सहगल, सिमक़ी और उज़रा एक प्रस्तुती देते हुए

scoopwhoop

16. हंसती-मुस्कुराती ज़ोहरा सहगल को 2014 में दिल का दौरा पड़ा और वो दुनिया को अलविदा कह चली गईं.

google

शायद कुछ ऐसा ही रहा होगा ज़ोहरा सहगल का जीवन परिचय. हालांकि, इसके अलावा उनके जीवन के बहुत से टुकड़ों को जोड़ा जा सकता था, लेकिन ज़ोहरा सहगल की ज़िंदगी तो बस नाटक और नृत्य के रंग में ही रंगी थी. हिंदी सिनेमा में कितने कलाकार आयेंगे और जायेंगे, लेकिन ज़ोहरा सहगल जैसी अदाकारा कभी नहीं मिल पायेगी. Happy Birthday Zohra Sehgal!