बॉडी-बिल्डिंग को भी कई अन्य कामों की ही तरह, समाज में ‘मर्दों का काम’ समझा जाता है. यही वजह है कि इन औरतों को अकसर अच्छी बातें सुनने को नहीं मिलतीं. खैर, इससे बेफ़िक्र इन औरतों ने जो बॉडी बनायी है, उसे देख कर ही पता चलता है कि इसके लिए कितनी मेहनत की गयी होगी.
ये वो औरतें हैं, जो सीख दे रही हैं कि कोई भी काम ऐसा नहीं है, जो औरतें नहीं कर सकतीं. मिलिए भारत की 8 फ़ीमेल बॉडी बिल्डर्स से, जो कमसिन बिलकुल नहीं हैं, मगर अपने आप में ख़ास हैं.
1. यासमीन चौहान
एक जिम की मालिक, बाइक राइडिंग की दीवानी यासमीन चौहान, Gladrags Mrs. India 2005 में बेस्ट बॉडी अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
2. श्वेता राठोड़
2014 में श्वेता WBPF वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. शुरू में वो छुप कर वर्कआउट किया करती थीं, क्योंकि उनके पिता इसके सख़्त ख़िलाफ़ थे.
3. करुणा वाघमारे
Miss India Fitness Physique 2012, करुणा वाघमारे एक योग एक्सपर्ट और जिमनास्ट भी हैं. वो पिछले 17 साल से ट्रेनिंग कर रही हैं.
4. दीपिका चौधरी
‘’Battle Of The Beach’’ की विजेता, दीपिका देश का गौरव है. इसके साथ ही वो एक Virologist भी हैं.
5. किरण देम्बला
सेलेब्रिटी फ़िटनेस ट्रेनर, किरण अनुष्का शेट्टी से लेकर तमन्ना भाटिया तक को ट्रेन कर चुकी हैं.
6. Europa Bhowmick
2016 Mr. & Miss India कॉन्टेस्ट में Bronze मेडल जीत चुकी 18 वर्षीय Europa, जितनी मजबूत हैं उतनी ही प्यारी भी हैं.
7. अश्विनी वास्कर
कभी एक ओवरवेट किशोरी रहीं 34 वर्षीय वास्कर, भारत की पहली Competitive बॉडीबिल्डर बनीं.
8. बानी J
MTV Roadies के चौथे सीज़न की विनर बानी को कौन नहीं जनता. VJ और एक्टर बानी, एक प्रोफ़ेशनल बॉडीबिल्डर हैं.