बॉलीवुड की फ़िल्में बैड ब्वॉयज़ के बिना अधूरी हैं. इन फ़िल्मों के लिए जितने ज़रूरी नायक हैं उतने ही ज़रूरी खलनायक भी. विलेन नहीं होगा तो हीरो किसकी धुनाई कर ‘हीरो’ बनेगा? हीरोईन पर बुरी नज़र रखना, हीरो के हर काम में टांग अड़ाना, चार-पांच गुर्गों को हमेशा साथ रखना, शातिर चालें चलना, खूब पीटना और खूब पिटना, यही छवि है बॉलीवुड के खलनायकों की.

अगर हीरो फ़िल्म का चेहरा हैं, तो विलेन फ़िल्म की जान होते हैं. हीरो को अपनी एक्टिंग पर जितनी मेहनत करनी पड़ती है, उतना ही दमख़म विलेन को भी दिखाना होता है. इसलिए, बॉलीवुड इंडस्ट्री में विलेन्स की अपनी अलग पहचान है.

खलनायक के किरदारों को यादगार बनाने के लिए कई प्रयोग होते आए हैं. कभी उनके लुक्स के साथ, तो कभी किरदार के साथ प्रयोग किया जाता है. विलेन्स के नाम भी अकसर भारी-भरकम ही रखे जाते हैं. लेकिन, ये कुछ फ़िल्में ऐसी हैं, जिनके विलेन्स के नाम तो खूब मशहूर हैं, लेकिन न इनका मतलब समझ में आता है, न ही इनसे डर लगता है, बल्कि इन नामों को सुनकर हंसी आने लगती है. ज़रा आप भी याद कीजिए बॉलीवुड के इन विलेन्स को जिनके नाम इतने मज़ेदार रखे गए हैं.

Art by : Shruti Mathur