SouL MortaL नमन माथुर, भारत ही नहीं पूरी दुनिया ने मोबाइल गेमिंग के सुपरस्टार हैं. ज़्यादातर PUBG Mobile खेलने वाले मॉर्टल के YouTube में 50 लाख से भी ज़्यादा Subscribers हैं. PMCO ग्लोबल फ़ाइनल्स में भारत की तरफ़ से खेल चुके हैं. इतना ही नहीं Esports Awards के लिए Nominate होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
YouTube के साथ-साथ मॉर्टल Instagram पर भी Active रहते हैं. YouTube पर लाइव-मैच के दौरान कुछ मज़ाकिया, अनोखा होता है तो मॉर्टल अक्सर उसकी Clip Instagram पर पोस्ट कर देते हैं. आइये देखते हैं ऐसी ही 15 Clips जो साबित करती हैं कि मॉर्टल जैसा कोई और हो ही नहीं सकता.