Among Us पूरी दुनिया में ऐसा छाया कि 2020 में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किये जाने वाला गेम बन गया. अच्छी बात ये रही कि इस गेम ने दिखा दिया कि किसी गेम के फ़ेमस होने के पीछे बहुत अच्छे ग्राफ़िक्स या बैकग्राउंड म्यूज़िक नहीं था. इस गेम ने बाकी सारे गेमिंग डेवलपर्स को भरोसा दिलाया कि अगर मज़ेदार गेमप्ले बनाया जाए तो अच्छे ग्राफ़िक्स की ज़रुरत नहीं पड़ती.

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें Among Us पसंद आया और वैसे ही और गेम्स खेलना पसंद करेंगे तो हम आपके लिए लेकर आये हैं ही 5 गेम्स जिन्हें दोस्तों के साथ खेलकर उठा सकते हैं मौज़.

1. Town of Salem

इस गेम को Among Us का अपग्रेडेड वर्ज़न कह सकते हैं. इस गेम को दुनिया भर में 80 लाख लोग खेलते हैं. Among Us को जहां 4 से 10 लग एक साथ खेल सकते हैं, Town of Salem में एक साथ 15 लोग खेल सकते हैं जो इस गेम को और मज़ेदार बनाता है. इस गेम में आप टाउन मेंबर, माफिया, सीरियल किलर, आगज़नी करने वाला या न्यूट्रल बन सकते हैं. टाउन मेम्बर्स को दूसरे टाउन मेंबर्स को बचाना है मगर सामने वाला असली में क्या है ये आपको नहीं पता चलेगा. वो अगर माफिया या सीरियल किलर हुआ तो वो आपको मार भी सकते हैं.

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

2.  Ailment: space shooting pixelart game

अगर आपको Among Us के अंतरिक्ष वाले माहौल से बहुत लगाव है तो ये गेम खेल कर देखिये. Among Us की तरह इसमें भी आपको अपने दोस्तों और Crewmates से लड़ना होगा जो आपको मारना चाहते हैं और उन दोस्तों का साथ देना होना जो आपका साथ दे रहे हैं. इस गेम में आप कई तरह की गन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

google

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

3. Werewolf Online

ये गेम आपको ‘अच्छा’ या ‘बुरा’ चुनने का ऑप्शन देगा. इस गेम को एक साथ 15 लोग खेल सकते हैं. Among Us की तरह इसमें भी आपको झूठ बोलने वाले को पकड़ना है और अपनी टीम को मज़बूत रखना है.

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

4. Noodleman.io – Fight Party Games

ये गेम पूरी तरह से दोस्तों के साथ मज़े करने के लिए बना है. इस गेम को ऑनलाइन या दोस्तों के साथ लोकल नेटवर्क में खेला जा सकता है. इस गेम की ख़ास बात है इसके अलग तरह के ग्राफ़िक्स. इस गेम में आपको दूसरों और लोगो से लड़ना है और अंत तक खड़े रहना है.

google

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

5. BombSquad

ये गेम बाकी गेम्स से थोड़ा अलग है. इस गेम में कई सारे मिनी-गेम्स हैं और ये लोकल नेटवर्क मल्टीप्लयेर गेम है जिसे 8 लोग एक साथ खेल सकते हैं. इस गेम के अलग-अलग मोड आपको बोर नहीं होने देंगे.

google

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.