आजकल बाज़ार में कई सारे स्मार्टफ़ोन्स उपलब्ध हैं. आपको अपनी सहूलियत, अपने काम के हिसाब से फ़ोन चुन सकते हैं, मगर वही बात है, इंसान के पास जितने ज़्यादा ऑप्शन मौज़ूद रखते हैं उतनी ही कन्फ्यूज़न बढ़ती है. मगर फ़िक्र मत करिये अगर आप अपने लिए कोई बढ़िया सा गेमिंग फ़ोन खोज रहे हैं जो दमदार भी हो, तो हम आपके लिए लेटेस्ट गेमिंग फ़ोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं. आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार इन टॉप मॉडल में कोई भी फ़ोन चुन सकते हैं. 

pixabay

1. Poco X3 Pro ₹18,999 

मार्च 2021 में लॉन्च हुए इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर है. मज़बूत प्रोसेसर के साथ इसमें 6.67 inch की Full HD+ Display है. कैमरे में भी ये फ़ोन पीछे नहीं है, इस फ़ोन में 48MP, 8MP, 2MP और 2MP के 4 कैमरे हैं. साथ ही 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फ़ोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है.गेमिंग फ़ोन्स में सबसे ज़्यादा ध्यान दिए जाने वाली होती है वो है RAM. इस फ़ोन के दो वैरिएंट बाज़ार में मौज़ूद हैं, 6GB RAM और 8GB RAM . 6 GB वैरिएंट की क़ीमत ₹18,999 तो वहीं 8 GB वैरिएंट की क़ीमत ₹20,999 है. इसके साथ आपको 5,160mAh बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है.

hindustantimes

इस फ़ोन को आप फ़्लिपकार्ट से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

2. Xiaomi Mi 10i ₹21,999

बात फ़ोन्स की हो और Xiaomi के फ़ोन्स जगह ना बना पाएं ऐसा होना मुश्किल है. Xiaomi का Mi 10i Poco के X3 Pro का अच्छा ऑप्शन है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G का प्रोसेसर है. इस फ़ोन में 108MP का कैमरा है, जो बहुत ही बेहतरीन है. इसमें 4820 mAh की बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. इस फ़ोन के 6GB वैरिएंट की क़ीमत ₹21,999 वहीं 8GB RAM वैरिएंट की क़ीमत ₹23,999 है. इस फ़ोन में आपको 5G की सुविधा भी मिलेगी.

mi

इस फ़ोन को आप अमेज़न से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ये हैं इंडिया में बने 5 गेम्स जो आपको एक बार तो ज़रूर खेलना चाहिए

3. OnePlus Nord ₹₹24,999

OnePlus ने मिड-रेंज यूज़र्स के लिए OnePlus Nord को बाज़ार में उतारा था. 5G से लैस इस फ़ोन में Snapdragon 765G प्रोसेसर है. 6.44-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है. इस फ़ोन में  4,115mAh की बैटरी है जो 30W का चार्जर सपोर्ट करती है. कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में 48MP का मेन कैमरा है जिसके अलावा  8MP, 5MP और 2MP के अलग अलग कैमरे हैं. साथ ही फ्रंट में 32 MP और 8 MPके दो कैमरे दिए गए हैं. इस फ़ोन के 3 अलग-अलग वैरिएंट उपलब्ध हैं. 6GB RAM, 8GB RAM और 12GB RAM. सबकी कीमत क्रमश: ₹24,999, ₹27,999 और ₹29,999 है.

इस फ़ोन को आप अमेज़न से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

4. Vivo V20 Pro ₹28,400

अगर आप OnePlus Nord का कोई ऑप्शन तलाश रहे हैं तो वो Vivo V20 Pro हो सकता है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर है, जो Nord में भी है. इस फ़ोन में 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP और 2MP के सेकेंडरी कैमरे भी दिए गए हैं. सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन में 44MP और 8MP के बेहतरीन कैमरे हैं. 8 GB RAM के साथ आने वाले इस फ़ोन में 5G भी है. 

इस फ़ोन को आप अमेज़न से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

5. Asus ROG Phone 3 ₹41,999

अगर आप किसी ऐसे फ़ोन की तलाश में हैं जो सिर्फ़ और सिर्फ़ गेमिंग के लिए बना हो तो आपके लिए Asus का ROG Phone 3 एकदम सही रहेगा. इस फ़ोन में Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर है साथ ही डिस्प्ले में 144 Hz का रिफ्रेश रेट है, जो इसे सारे फ़ोन्स से अलग बनता है. गेमिंग के लिए बने इस फ़ोन में 6000 mAh की बैटरी दी हुई है जो 30W v4.0 की Hyper Charging facility के साथ आता है. फ़ोन में 64 MP, 13 MP और 5 MP के बैक कैमरा हैं, साथ ही 24 MP का फ्रंट कैमरा भी है. फ़ोन की असली क़ीमत ₹55,999 है लेकिन अभी फ़िल्पकार्ट में ये ₹41,999 में ही उपलब्ध है, इसलिए देर ना कीजिये.

flipkart

इस फ़ोन को आप फ़्लिपकार्ट से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

6. Samsung Galaxy S20 FE 5G  ₹47,999 

सैमसंग का ये फ़ोन हैवी गेम्स बड़ी आसानी से चला सकता है क्योंकि इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर है. इस फ़ोन की डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट है. इस फ़ोन में आपको 4500 mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. इस फ़ोन की ख़ास बात ये है कि ये फ़ोन 5G रेडी है.  इस फ़ोन में 8GB RAM और 12 MP, 8 MP और12 MP के बैक कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा है. 

gadgets.ndtv

इस फ़ोन को आप अमेज़न से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

7. OnePlus 9 ₹49,999

OnePlus एक ऐसा ब्रांड है जिसपर ट्रस्ट किया जा सकता है. इस फ़ोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा जो लेटेस्ट है. डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट की बात करें तो इस फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके साथ आपको इसमने 4,500mAh की बैटरी Warp Charge 65T फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. 8GB RAM वाले इस फ़ोन की क़ीमत ₹49,999 तो वहीं 12GB RAM वाले फ़ोन की कीमत ₹54,999 होगी. फ़ोन 14 अप्रैल को लॉन्च होगा.

इस फ़ोन को आप OnePlus Store से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

8. iPhone 12 Series ₹63,900

गेमिंग से लेकर फोटोज़ तक iPhone हर कसौटी में खरे उतरते हैं. अगर आपका बजट अनुमति देता है तो आपको iPhone 12 सीरीज़ के फ़ोन्स देखने चाहिए. इस सीरीज़ में फ़ोन्स की शुरुआत ₹63,900 से होती है. इसमें आपको A14 Bionic Chip के साथ-साथ IP68 वाटर रेसिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी. कैमरे की बात की जाए तो आपको बैक में 12MP के दो कैमरे और 12MP का एक फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फ़ोन में आपको 4GB RAM मिलेगी, जो वैरिएंट के साथ बदलती जायेगी.

theindianwire

इस फ़ोन को आप फ़्लिपकार्ट से यहां क्लिक करके ख़रीद सकते हैं. 

ये थे अभी बाज़ार में मौज़ूद बेहतरीन गेमिंग फ़ोन्स. अब खरीदिये अपना मनचाहा फ़ोन और बनाइये अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ.