मोमिन ख़ाँ मोमिन का एक शेर है, 

वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो,
वही यानी वादा निबाह का तुम्हें याद हो कि न याद हो. 

PUBG के बैन होने के बाद उसकी कमी को पूरा करने का FAU-G ने ‘वादा’ किया. PUBG को चाहने वाले सारे गेमर्स ने बड़ी शिद्दत से FAU-G का इंतज़ार भी किया. लेकिन जब गेम सामने आया तो मालूम चला कि FAU-G वालों को तो अपना वादा ही नहीं याद रहा. FAU-G को बनाने वाले अपने इस ‘क़रार’ को एकदम ही भूल गए, जो उन्होंने सबसे किया था. कह सकते हैं कि मोमिन ख़ाँ मोमिन का शेर हर PUBG का प्लेयर अब FAU-G वालों से कहना चाह रहा होगा.

indianexpress

आपको बता दें कि nCORE Games ने 26 जनवरी को FAU-G लॉन्च किया. लॉन्च से पहले किसी मोबाइल गेम को लेकर इतनी ज़्यादा दीवानगी भारत में शायद ही पहली बार देखी गयी हो. इस गेम की दीवानगी का अंदाज़ा इसी बार से लगा सकते हैं कि इसके लिए 40 लाख से ज़्यादा लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन किया था. इस गेम के लॉन्च होने के 3 घंटे के भीतर ही इसे 20 लाख बार डाउनलोड किया गया, वहीं 24 घंटे के भीतर ये आंकड़ा 50 लाख डाउनलोड्स तक पहुंच गया. ये गेम इतना ज़्यादा डाउनलोड किया गया कि इसने Play Store के Top Free गेम्स में पहली जगह बना ली.

theblogger

ये तो बात रही प्री-रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड्स की मगर जब इस गेम को लोगों ने, ख़ासकर PUBG Players ने खेला तो उन्हें कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. लोगों ने बताया कि गेम में चलते रहने और एक ही जगह बार-बार टैप करने के अलावा करने को ज़्यादा कुछ नहीं है. FAU-G ने PUBG की कमी को पूरा करने का जो सपना दिखाया था, उस पर FAU-G ख़रा नहीं उतर पाया.

इसके चलते PUBG के फ़ैन्स ने तेज़ी से Play Store में FAU-G की रेटिंग गिरानी शुरू की. 1 स्टार देने वाले यूज़र तेज़ी से बढ़ रहे हैं. शुरू में FAU-G की रेटिंग 4.5 थी, जो अब 3.4 तक पहुंच गयी है. IGN India ने जब इस बारे में nCORE Games से बात की तो उन्होंने कहा कि वो गूगल से इस बारे में बात कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ऐसा ही TikTok के साथ हुआ था तो गूगल ने TikTok की रेटिंग वापस की थी.

91mobiles

इसके चलते PUBG के फ़ैन्स ने तेज़ी से Play Store में FAU-G की रेटिंग गिरानी शुरू की. 1 स्टार देने वाले यूज़र तेज़ी से बढ़ रहे हैं. शुरू में FAU-G की रेटिंग 4.5 थी, जो अब 3.4 तक पहुंच गयी है. IGN India ने जब इस बारे में nCORE Games से बात की तो उन्होंने कहा कि वो गूगल से इस बारे में बात कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ऐसा ही TikTok के साथ हुआ था तो गूगल ने TikTok की रेटिंग वापस की थी.