Free Fire, ऐसा गेम जिसमें देखने को मिलता है ग़ज़ब का थ्रिल. अपने इसी बेहतरीन गेमप्ले(Gameplay) की वजह से Free Fire 2020 में दुनिया का सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया. ऐसे गेम्स की ख़ास बात होती है कि आपको एक नया नाम मिलता है. आपने देखा होगा आपके कई दोस्त और आपके चहेते स्ट्रीमर्स ने बहुत ही स्टाइलिस्ट तरह से Free Fire में अपना नाम रखे हुए हैं. अगर आप भी सोचते हैं कि काश आप भी अपना Free Fire में Stylish Name रख पाएं तो इस आर्टिकल को पढ़िए और समझिये कि ये कैसे करना है.

आपको बता दें कि इन नामों में अक्सर तरह तरह के मज़ेदार फ़ॉन्ट्स (Fonts) और सिम्बल्स (Symbols) का इस्तेमाल किया जाता है. ये नाम कुछ ऐसे होते हैं:

꧁༺₦Ї₦ℑ₳༻꧂ 
『sʜʀᴋ』•ᴮᴬᴰʙᴏʏツ 
𝓑𝓻𝓸𝓴𝓮𝓷 𝓗𝓮𝓪𝓻𝓽♡ 
░B░O░S░S░
꧁☬⋆ТᎻᎬ༒ᏦᎥᏁᏳ⋆☬꧂
♔〘Ł€Ꮆ€ŇĐ〙♔

अगर आप भी कुछ ऐसा ही नाम अपना भी रख कर दोस्तों के सामने चौड़ियाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करिये. याद रखिये कि Free Fire में नाम चेंज (Name Change) करने के लिए आपके पास 390 Diamond या नाम बदलने वाला कार्ड होना चाहिए.

Free Fire Name Change Step 1:

सबसे पहले किसी वेबसाइट या App की मदद से अपना स्टाइलिस्ट नाम लिख लें. आप nickfinder.com या fortnite.freefire-name.com पर जाकर अपना नाम लिख सकते हैं. साथ ही Fonts App को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सके हैं. यहां में आपको Free Fire के लिए Unique Name मिल जाएगा.

fortnite.freefire-name

ऐसा करने के बाद जब आप नाम लिख लें तो इसे कॉपी करके रख लें.

Free Fire Name Change Step 2:

इसके बाद आपको Free Fire खोलना है और Profile वाले बैनर पर क्लिक करना है. ये बैनर आपको मोबाइल में बायीं ओर ऊपर की तरफ़ मिल जाएगा. (Image में लाल गोले वाली जगह)

Free Fire Name Change Step 3:

इसके बाद आपको दायीं ओर Username के बगल में Edit का ऑप्शन मिल जाएगा (Image में लाल गोले वाली जगह). इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको Nickname पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने  एक Dialog box आएगा. 

Free Fire Name Change Step 4:

Dialog box के सामने आते ही आपको New Nickname (Image में लाल गोले वाली जगह) पर क्लिक करना है और कॉपी किया हुआ नाम यहीं पर Paste कर देना है और Okay (390 Diamond) पर क्लिक करना है. 

जैसे ही आप इसे कन्फर्म करेंगे आपका नाम चेंज हो जाएगा. आपको अपना नाम चुनते वक़्त इस बात का भी ध्यान रखना है कि नाम में 12 या इससे कम Characters हों क्योंकि Free Fire अभी 12 Characters तक का नाम रखने की इज़ाज़त देता है.

फ्री फायर के लिए कुछ स्टाइलिश नाम की लिस्ट:

अपना भी Free Fire में अगर अपना नाम Stylish रखना चाहते हैं तो आप इन नामों में से कोई भी एक चुन सकते हैं:

『sʜʀᴋ』•ᴮᴬᴰʙᴏʏツ

बाप se पन्गा
ɪ’ᴍⁿᵒTʜʀᴀsʜ♡ᴹ¹⁰¹⁴
⁣🅷🅰🆁🆂🅷𓆪
∆•S H A N T I •∆
༺Leͥgeͣnͫd༻ᴳᵒᵈ
★彡[ᴅᴇᴀᴅ ᴋɪʟʟᴇʀ]彡★
ᎠᎪᎡᏴᎪᎡ〄ՏᎪᎻᎬᏴ
D•E•A•D_R•A•J
Fs●Biç k Y
Кιℓℓєя
༒ßØSS༒
༒ᴍᴰ᭄दरिंदाᴮᴼˢˢ༒ 
{_™B~O~S~S™_} 
𐐚☢ຮຮ 
𐐚oss
◤฿๏ss◢ 
Boรร  

pixahive

फ्री फायर कौन से देश का है? 

अपने देश में जबसे PUBG Mobile बैन हुआ है तबसे ये फ्री फायर खेलने वालों के मन में ये सवाल उठता रहता है कि कहीं PUBG की तरफ Free Fire भी ना बैन हो जाए. आपको बता दें कि PUBG के बैन होने की असली वजह थी कि वो Chinese App था लेकिन Free Fire की कंपनी Garena सिंगापुर (Singapore) की है  इसके मालिक Forrest Li हैं. ऐसे में Free Fire पर बैन नहीं लगेगा 

तो बस, बदलिए नाम और अपने दोस्तों के बीच जमाइये भौकाल.