कोरोना महामारी! क्या तो करवा दिया इसने हमसे. लोग घरों में बंद हैं, ज़रूरी काम से बाहर जा भी रहे हैं तो भी डरे हुए हैं. लोग ना दोस्तों-रिश्तेदारों से मिल पा रहे हैं ना बाहर घूमने जा पा रहे हैं. सभी लोग एक जैसा ही दिन बिताने पर मजबूर है और अब तो पूरी दुनिया ही ऊब चुकी है मगर क्योंकि अपनी और परिवार की सुरक्षा सबसे पहले आती है इसलिए कुछ किया भी नहीं जा सकता.
मगर आपकी बोरिंग सी ज़िन्दगी में थोड़ा Fun भरने के लिए आ गया है एक बेहतरीन कार्ड गेम, जिसका नाम है The Pandemic Wars. आप किसी देश में महामारी की समस्या से आप कैसे निपट पाने में में सक्षम हैं या नहीं इस बात को ये गेम परखेगा. इस खेल को जीतने का कोई शॉर्ट-कट नहीं है, आप सिर्फ़ सही वक़्त पर सही फ़ैसला लेकर ही इस खेल जीत सकते हैं. इस कार्ड गेम को 3 से लेकर 7 लोग मिलकर खेल सकते हैं.
कैसे खेला जायेगा ये गेम?
आपको बता दें कि ये एक कार्ड गेम है. इस गेम में आपको एक देश का कार्ड दिया जाएगा. आपको अपने देश के लिए सबसे ज़्यादा पैसा और संपत्ति जुटाना है. बॉक्स में आपको 6 अलग-अलग तरह के कुल 216 कार्ड्स मिलेंगे, पैसे वाले कार्ड्स को छोड़कर बाकी सबको अच्छे से फेंटकर उल्टा रख देना है.
6 अलग-अलग तरह के कार्ड्स ये होंगे:
सारे खिलाड़ियों को Cards बंट जाने के बाद जिस खिलाड़ी के पास सबसे ज़्यादा अच्छी रैंकिंग वाले देश का Card होगा वो गेम की शुरुआत करेगा. $200 बिलियन का एक Pandemic Fund बनाया जाएगा. 3 Asset Cards बेचने के लिए रखे जाएंगे. Bull या Bear की एक मार्केट बनायी जायेगी. जो खिलाड़ी गेम की शुरुआत करेगा वो तय करेगा कि वो बीच में पड़े Asset Cards खरीदेगा या नहीं. इसके बाद दूसरे खिलाड़ी की चाल आएगी. अपनी चाल आने पर हर प्लेयर एक Action Card पढ़ कर सुनाएगा.
जब कोई खिलाड़ी संपत्ति ख़रीद लेता है तो दूसरे Asset Cards से उसे तुरंत ही बदल भी सकता है. हर राउंड के बाद गेम मास्टर एक नया Market Card भी Flip करेगा. खिलाड़ी को आने वाली चुनौतियों का सामना करना है, सही वक़्त पर सही Asset ख़रीदना है. सारा ख़रीदने और बेचने का काम Central Bank से होगा जो इस गेम का बॉक्स है.
हार-जीत का कैसे होगा फ़ैसला?
इस गेम में जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज़्यादा पैसे कमाने हैं. अगर कोई एक खिलाड़ी या एक को छोड़ कर बाकी खिलाड़ी दीवालिया हो जाते हैं तो ये गेम ख़त्म हो जाएगा. अगर सारे Action Cards ख़त्म हो जाते हैं तो भी ये गेम ख़त्म हो जाएगा. अगर खिलाड़ियों ने पहले से ही राउंड्स के नंबर तय कर रखे हैं और उतने राउंड्स तक गेम चल जाता है तो भी ये गेम ख़त्म हो जाएगा. गेम के ख़त्म होने पर जिस खिलाड़ी के पास सबसे ज़्यादा पैसे होंगे उसे जीता माना जाएगा.
कैसे बना सकते हैं इस गेम को अपना?
अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आप ये मज़ेदार गेम बड़े ही आराम से खेल सकते हैं. ये आप इसे वेबसाइट से सीधा ऑर्डर कर सकते हैं. वेबसाइट से ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें. इसके अलावा इस गेम को Amazon से भी मंगाया जा सकता है, जिसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा. मज़ेदार गेम आपसे बस एक क्लिक की दूरी पर है, इसे जल्दी से जल्दी अपना बना लीजिये.