जब से भारत में YouTube Gaming शुरू हुई है तब से इंडियन Game-Streamer ने इस फ़ील्ड में बहुत नाम कमाया है. किसी ने मोबाइल से तो किसी ने पीसी से गेम खेलते हुए उसकी कमाल की कमेंट्री की और साथ में उसकी कुछ सीक्रेट्स भी लोगों तक पहुंचाए.


चलिए इसी बात पर आज जानते हैं इंडिया के टॉप YouTube Game-Streamers के बारे में जिनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 5 मेड इन इंडिया गेम्स जिनको एनड्राइड फ़ोन यूज़र्स डाउनलोड कर खेल सकते हैं 

1. Total Gaming 

इस चैनल को अज्जू भाई नाम के शख़्स चलाते हैं. इन्होंने आज तक अपना चेहरा दुनिया से छुपा कर रखा है फिर भी इनके 28.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्हें Garena Free Fire, Minecraft और GTA V जैसे गेम्स खेलना पसंद है. 

stardombio

2. Techno Gamerz 

Techno Gamerz यूट्यूब चैनल के 20.8 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. इसे उज्जवल चौरसिया चलाते हैं. ये GTA V, Minecraft, Ranch Simulator, PUBG Mobile और Garena Free Fire जैसे गेम्स स्ट्रीम करने के लिए जाने जाते हैं. 

aniportal

3. A_S Gaming 

इस चैनल के 14.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जिसे साहिल राणा चलाते हैं. ये Garena Free Fire गेम खेलने में उस्ताद हैं.

blogspot

4. Lokesh Gamer 

लोकेश गेमर यूट्यूब चैनल को लोकेश राज चलाते हैं जिसके 12.7 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. इनकी ख़ासियत ये है कि ये बस Garena Free Fire गेम ही खेलते हैं.

sportskreeda

5. Gyaan Gaming 

11.7 सब्सक्राइबर्स हैं इस यूट्यूब चैनल के, इसे ज्ञान सुजान लीड करते हैं. इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि ये भी सिर्फ़ Garena Free Fire गेम ऑनलाइन खेलते हैं.

firstsportz

6. Desi Gamers 

इस गेम स्ट्रीमिंग चैनल को अमित शर्मा चलाते हैं. ये भी बस एक ही गेम खेलते हैं Garena Free Fire. इनके 11.4 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. 

gamersutra

7. Dynamo Gaming 

आदिल सावंत इस चैन को चलाते हैं जिनके 9.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ये Dota 2, GTA V, Apex Legends, Battlegrounds Mobile India (BGMI), जैसे गेम ऑनलाइन खेलते हैं. 

blogspot

8. CarryisLive 

Carry Minati यानी अजय नागर एक युट्यूबर होने के साथ ही Game Steamer भी हैं. उनके चैनल के 9.8 Million फ़ॉलोवर्स हैं. इन्हें Resident Evil Village, Cyberpunk, Spider-Man Miles Morales, GTA V, PUBG Mobile, Minecraft जैसे गेम्स खेलना पसंद है. 

YouTube

9. Mythpat 

मिथिलेश पाटनकर वो गेमर हैं जो इस चैनल को चलाते हैं. इन्हें GTA V, Minecraft, Among Us जैसे गेम्स खेलना पसंद है. इनके 9.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

Twitter

10. Two Side Gamers 

8.7 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं इस चैनल के. इसे दो भाई मिलकर चलाते हैं जिनके नाम हैं ऋतिक जैन और जश धोका. इन्होंने शुरुआत Clash of Clans से की थी मगर अब ये Garena Free Fire खेलने लगे हैं.

gurugamer

11. Live Insaan 

ये भी एक फ़ेमस गेम स्ट्रीमिंग चैनल है जिसे निश्चय मल्हान होस्ट करते हैं. इन्होंने PUBG Mobile से शुरुआत की थी, लेकिन बाद में ये Minecraft, Deer Simulator, Among Us, Fall Out Guys जैसे गेम खेलने लगे. इनके 7.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.  

YouTube

इनमें से कौन-सा यूट्यूब स्ट्रीमर आपका पसंदीदा है?