PUBG Mobile नए प्लेयर्स को लुभाने के लिए तरह तरह की गन स्किन निकालती रहती है. ये स्किन्स देखने में कमाल लगती हैं. अब ये स्किन्स एक तरह से पूरे गेम का हिस्सा हो गयी हैं. 

youtube

हालांकि आपके गेम-प्ले में इन स्किन्स का कोई योगदान नहीं होता मगर फ़िर भी अगर आपका दोस्तों को रंग-बिरंगी गन्स लेके खेलता देख मन में इच्छा जाग उठती है मगर PUBG में Royale Pass ख़रीदना पैसे बर्बाद करने जैसा लगता है तो नीचे 3 तरीक़े हैं जिसके जरिये आप फ़्री में गन स्किन्स मिल सकती हैं. 

1. कोड्स रिडीम करके: 

PUBG Mobile के कोड्स को रिडीम करके आप नयी गन स्किन्स पा सकते हैं. मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कोड्स बस लिमिटेड टाइम और लोगों के लिए होते हैं. साथ ही इनमें मिलने वाली स्किन परमानेंट नहीं होती मगर फ़िर भी आप Try तो किया ही जा सकता है. 

कैसे करें रिडीम: 

a) आप इन कोड्स गेम में रिडीम ना करके किसी ब्राउज़र से रिडीम कर सकते हैं. इसके लिये आपको PUBG Mobile की वेबसाइट के Redemption Center पेज पर जाना होगा.
डायरेक्ट Redemption Center पेज पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें.


b) Redemption Center पेज पर आपको Character ID, Redeem Code और Verification Code भरना होगा.

c) बस फ़िर क्या, Redeem Button दबा दीजिये.

medium

कुछ रिडीम कोड्स:

Scar-L Yellow Stripes Skin: BCCQZCZSV7 
UMP9 Skin (Redemption Limit): BAPPZCZTUH
Orange Kar99 Skin (Redemption Limit): BCDBZIZTA7
Legendary Outfit (Redemption Limit): BBKTZEZET3
Yellow/black Scar-L Assault Rifle (Redemption Limit): BCCQZDZSCH
Hot Pizza Lv.3 Helmet (Redemption Limit): BCAHZMZ64EC    

*ध्यान दें कि ये कोड्स सिर्फ़ कुछ यूज़र्स और कुछ समय के लिए ही काम करते हैं तो जल्दी कीजिये. 

2. Events में हिस्सा लेकर: 

PUBG Mobile पर अक्सर नए नए Events आते रहते हैं जैसे अभी चल रहे ‘Spark the Flame’ Event में आप क्लासिक मैच सिर्फ़ 500 मिनट सर्वाइव करके ‘Hot Pizza – UZI’ और 600 मिनट सर्वाइव करके ‘Hot Pizza – Scar-L’ आसानी से पा सकते हैं. आपको बस आने वाले इवेंट्स पर ध्यान देना है और किस टास्क को पूरा करके स्किन मिल सकती है बस इसपर ध्यान देना है. 

youtube

3. Free Royal Pass के मिशन पूरा करके: 

ये फ़्री स्किन्स पाने सबसे आसान तरीक़ा है. रॉयल पास खरीदने के अलावा आप मिशन पास करके भी मज़ेदार गन स्किन और Emotes पा सकते हैं. जैसे इस सीज़न के लेवल 30 पर पहुंचने पर Fatal Cry Parachute skin और लेवल 50 पहुंचने पर M16A4 की Sharktooth स्किन मिल जाएगी. 

gurugamer

फ़टाफ़ट गन स्किन्स पाओ और चिकन डिनर करो स्टाइल से.