PUBG Mobile 5 अलग-अलग तरह के Maps देता है जहां आप अपनी स्टाइल से खेल सकते हैं. वैसे तो आपको उस Map पर खेलना चाहिए जहां आपको खेलने में मज़ा आये पर नई और अजनबी जगहों पर खेलने का मज़ा ही कुछ और है. किस Map पर खेलना किसी को पसंद है ये पूरी तरह से खेलने वाले पर निर्भर है.
आप अपने Favourite Map पर हमेशा खेल कर आसानी से जीत सकते हैं क्योंकि आप वहां की परिस्थितियों से पहले से ही वाक़िफ़ होंगे मगर क्योंकि यह सिर्फ़ एक गेम है इसलिए आपको नई नई जगहों पर जाकर खेलना चाहिए, इससे ना सिर्फ़ आपका गेम सुधरेगा आपके गेम में रोमांच भी जाएगा. क्योंकि PUBG Mobile है ही Survival Game. नई जगहों पर Survive कर पाने से आपकी Skill और सुधरेगी.
Developers थोड़े-थोड़े दिन में नया Map निकालते रहते हैं ताकि गेम कहीं से भी बोरिंग ना हो. मगर किसी नए Map में खेलने से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए. आज हम लेकर आये हैं PUBG Mobile के सबसे अच्छे से लेकर ख़राब Map की लिस्ट ताकि आप अपने Gameplay के हिसाब से Map चुनें:
1: Erangel
एक कहावत है Old is Gold, जो PUBG Mobile के इस Map पर पूरी तरह फिट बैठती है. Erangel हर तरह से परफ़ेक्ट है. 8×8 किलोमीटर वाले इस Map में आप हर तरह का Game खेल सकते हैं आपको चाहे Rush करके खेलना पसंद हो या Camp करके. आप ismen Sniping भी बहुत आसानी से कर सकते हैं. लेकिन यहां आपको थोड़ा ज़्यादा चौकन्ना रहना पड़ेगा क्योंकि ये सबसे पुराना और सबसे ज़्यादा खेला गया Map है.
2: Sanhok
अगर आप Rank Push करके के लिए खेलते हैं और नहीं चाहते की आपको Points कम हों, तो ये Map आपके लिए नहीं है लेकिन आप इस Game को Game की तरह सिर्फ़ मज़े के लिए खेलते हैं तो ये Map आपके लिए ही है. 4×4 किलोमीटर वाले इस हरे भरे Map में आपको ‘सांप’ मैच शुरू होने के थोड़ी बाद ही दिखने लगेंगे.
3: Miramar
ये Map आपकी सारी Skill जांच लेगा. अगर आपको Sniping पसंद है तो आपको इस Map में खेलना चाहिए. इस Map की साइज़ वैसे तो 8×8 किलोमीटर है जो Erangel के बराबर है मगर लम्बे रेगिस्तानी मैदान और कार का आसानी से ना मिलना इस Map को बहुत बड़ा बना देते हैं. अगर आप Rank Push करना चाहते हैं तो भी ये Map आपके लिए ही है.
4: Vikendi
ये Map 6×6 किलोमीटर लम्बा है जो इसे Erangel और Sanhok के बीच में रखता है. बर्फ़बारी वाले इस Map में अगर आपके पास बहुत अच्छा फ़ोन नहीं है तो ये Balanced है मगर Map में काफी Glitch देखने को मिलते है.
5: Livik:
ये PUBG Mobile का एकदम नया Map है. 2×2 किलोमीटर वाला ये Map उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें लम्बा मैच खेलना नहीं पसंद मगर क्योंकि ये Map नया है इसलिए अभी बहुत से सुधार होने हैं.
आपको किस Map पर खेलना सबसे ज़्यादा पसंद है?