आजकल के वक़्त में हर कोई ख़ुद को फ़िट और परफ़ेक्ट रखना चाहता है. स्वस्थ्य शरीर के लिए सबसे ज़रूरी होती है, सही डाइट. हेल्दी रहने के लिए सही खान-पान के साथ-साथ ज़रूरी है कि हम कब, कितना और किस तरीके से खा रहे हैं. क्योंकि कभी-कभी हम कई ऐसी चीज़ों को इग्नोर कर देते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होती हैं.
बस इसी भ्रम को दूर करने के लिए डाइटीशियन रुजुता दिवेकर ने फ़िट रहने के कुछ देसी टिप्स उजागर किए हैं. वो अब तक इस पर 5 क़िताबें लिख चुकी हैं, इसके साथ ही उन्होंने ‘The Fitness Project 2018’ भी लॉन्च किया है. बाकी बातें बाद में पहले हेल्दी रहने की ये महत्तवपूर्ण तरीके जान लो.
1. घी खाना ज़रूरी है
अगर आप घी से दूर भागते हैं, तो बड़ी भूल कर रहे हैं. क्योंकि स्वस्थ्य रहने के लिए आपको दिन भर में करीब 3 से 6 चम्मच तक घी का सेवन करना चाहिए, फिर चाहे वो दाल के साथ डाल कर खाएं, या परांठे के साथ. यही नहीं, डाइबिटीज़, हार्ट और ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए भी घी का सेवन काफ़ी फ़ायदेमंद होता है.
2. सुबह उठ कर चाय-कॉफ़ी पीना छोड़ दें
कई लोगों को सुबह बेड टी की आदत होती है, बस यही चीज़ हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है. सुबह चाय या कॉफ़ी पीने से पहले मौसमी फल या फिर भीगे हुए बादाम खाइए, जो कि आपके शरीर को कई बीमारियों से दूर रखेगा.
3. ‘मखाना’ या फिर मां के हाथ का खाना
मखाने घी में फ़्राई किए गए हों या गुड़ के साथ पकाए गए हों, इनका शरीर में जाना बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही स्वस्थ्य रहने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा घर का खाना खाएं.
4. Pi रूल के साथ एक्सरसाइज़ करें
बिज़ी शेड्यूल के कारण हर दिन अभ्यास करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है. इसीलिए रुजुता 22 दिन हेल्दी खाने के साथ 7 दिनों तक व्यायाम करने की सलाह देती हैं.
5. फ़्राइपैन से लेकर प्लेट खाना एक तरीके से जाना चाहिए
खाने को ज़्यादा पकाने या उबालने से उसके अंदर के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. इसीलिए सुबह का नाश्ता और रात का डिनर फ़्रेश करना चाहिए और हां जब तक ज़रूरी न हो पैक खाने को Avoid करना चाहिए.
6. Kale और Quinoa की जगह दूध और कु्ल्फ़ी खाएं
बात जब डाइट की आती है, जो ज़्यादातर लोग Kale और Quinoa खाना पसंद करते हैं, क्योंकि शायद वो ये नहीं जानते कि दूध और कुल्फ़ी में भी उतनी प्रोटीन होती है.
7. ग्रीन-टी की जगह मसाला चाय लें
कई अध्यनों से पता चला है कि ग्रीन-टी का ज़्यादा सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक है. वहीं अगर आप ग्रीन-टी के बजाए मसाला चाय पीते हैं, तो ये शरीर के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद है.
8. आर्टिफ़िशयल शुगर को ‘नो’ कहें
डॉक्टर्स आर्टिफ़िशयल शुगर का सेवन सही नहीं मानते हैं. भले ही आप प्राकृतिक चीनी की मात्रा थोड़ी कम लें, लेकिन इसे छोड़ कर आर्टिफ़िशयल शुगर की तरफ़ जाना समझदारी नहीं है.
9. बॉडी के लिए कार्डियो और दिमाग़ के लिए योगा
डाइटिशियन रुजुता का कहना है कि वज़न कम करने के लिए कार्डियो करना सही है, पर दिमाग़ की ताज़गी के लिए योगा अच्छा रहता है.
10. शरीर के अनुसार पानी पीएं
रुजुता का मानना है कि अगर आपकी पेशाब का रंग पानी की तरह पारदर्शी नहीं है, तो आपको ज़्यादा पानी पीने की ज़रूरत है, जिससे की शरीर की अशुद्धियां दूर हो सकें.
11. एक्सरसाइज़ से पहले गहरी सांस लें
डाइटिशियन के मुताबिक, वर्कआउट करने से पहले गहरी सांस लेना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि तभी आपकी बॉडी सही तरीके से काम कर पाती है.
12. गैजेट्स से दूर रहें
टेक्नोलॉजी की दुनिया में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर नहीं रहना चाहता और यही हमारी सबसे बड़ी ग़लती होती है. स्वस्थ्य रहने के लिए गैजेट्स से उचित दूरी बनाए रखना चाहिए, जैसे कि खाना खाते समय टीवी न देखें या फिर बेड पर जाते समय मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा फ़्री टाइम में जब भी आपके हाथ मोबाइल की तरफ बढ़ें, तो क़िताब लेकर पढ़ें आंखों की रौशनी बढ़ेगी.
13. अच्छा होता है मिश्रित भोजन
काफ़ी लोगों को लगता है Proteins और Carbohydrates का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. रुजुता दोनों चीज़ों की सही मात्रा में खाने की सलाह देती हैं.
14. ब्राउन ब्रेड से नहीं होता वज़न कंट्रोल
आज कल लोग वज़न को कंट्रोल में रखने के लिए ब्राउन ब्रेड खाते हैं, जबकि ये सच नहीं है. आपका वज़न ब्राउन या फिर वाइट ब्रेड पर नहीं, बल्कि इस पर निर्भर करता है कि आप दिन में कितना और कितनी बार खाते हैं. वज़न नियंत्रित करने के लिए दिन में थोड़ा-थोड़ा खाते रहिए.
15. खाली पेट ड्रिंक न करें
आप व्हिस्की लें या वाइन इसे खाने के साथ ही लें, तो ज़्यादा बेहतर है. खाने से पहले या फिर खाने के बाद ड्रिंक करना सही नहीं है.
न… न… सही डाइट के लिए थैंक्स बोलने की ज़रूरत नहीं, आपको सही रास्ता दिखाना हमारा फ़र्ज था.