सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में सबसे पहले पानी से नाता टूटता है, वो नहाने का हो या पीने का. क्योंकि पानी छूने का मन जो नहीं करता है. इसलिए हम कम नहाना और कम पानी पीना शुरू कर देते हैं. कुछ लोगों को तो प्यास का पता ही नहीं चलता, लेकिन जब पानी पीते हैं तो एहसास होता है कि प्यास लगी थी. मगर ये बहुत ग़लत आदत है क्योंकि शरीर को पानी की ज़रूरत सर्दी और गर्मी दोनों में होती है.
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दी के मौसम में भी क्यों पानी पीना उतना ही ज़रूरी है जितना कि गर्मी के मौसम होता है. इसलिए ये जानना ज़रूरी है कि आख़िर क्यों ज़रूरी है गर्मी में भी पानी पीना?
ये भी पढ़ें: गर्म पानी पीने के फ़ायदे: रोज़ सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से मिलेंगे ये 10 स्वास्थ्य लाभ
1. सर्दियों में डिहाइड्रेशन का डर रहता है
सर्दी के मौसम में ठंड लगने की वजह से हम ज़्यादा कपड़े पहनने के साथ-साथ हीटर में भी बैठ जाते हैं. साथ ही इस मौसम सर्द हवाएं चलती हैं, जिससे शरीर रुखा-रूखा हो जाता है. हालांकि, हमें ठंड की वजह से इन सब चीज़ों को एहसास नहीं होता है और न ही प्यास का एहसास होता है, लेकिन प्यास का एहसास न होने की वजह से हमारे शरीर में पानी की कमी होने लगती है और डिहाइड्रेशन की समस्या खड़ी हो जाती है. इसलिए सर्दियों में पानी के लिए अलार्म लगा लें और समय-समय पर पानी ज़रूर पियें.
2. पानी, इम्यून सिस्टम को ठीक रखता है
सर्दियों के मौसम में इम्यून सिस्टम को टेस्ट किया जा सकता है क्योंकि पानी न पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है और अगर शरीर में पानी पर्याप्त मात्रा में हो तो बीमारियां अपना असर नहीं दिखा पाती है. इसलिए इम्यूनिटी की बेहतरी के लिए सर्दियों में ख़ूब पानी पिएं.
वज़न कम करने में सहायक
अक्सर सुना होगा कि सर्दियों में वज़न बढ़ जाता है, वो इसलिए क्योंकि खाना सर्दियों के मौसम में बहुत अच्छा लगता है और डायजेस्ट भी हो जाता है. ज़्यादा खाने से वज़न बढ़ने की भी समस्या हो सकती है. इसलिए वज़न को कंट्रोल में रखने के लिए अच्छे से पानी पीना बहुत ज़रूरी है.
पानी पीने से बॉडी एनर्जेटिक रहती है
आप दिन भर में जितना ज़्यादा पानी पियेंगे आपका शरीर उतना ही एनर्जेटिक फ़ील करेगा क्योंकि पानी पीने से एनर्जी बनी रहती है और शरीर अगर थकान महसूस नहीं करेगा तो आप बाकी कामों को भी आसानी से कर पाएंगे.
स्किन के लिए फ़ायदेमंद
स्किन के लिए पानी वरदान से कम नहीं है. पानी की पर्याप्त मात्रा होने से स्किन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती है और स्किन ग्लो भी करती है. सर्दियों में तो स्किन के ड्राई होने की समस्या आम बात है इसलिए जितना ज़्यादा पानी पियेंगे रूखेपन की समस्या उतनी ही ज़्यादा कम होगी. इसलिए अगर आपको प्यास नहीं भी लग रही है तो भी आप थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पियें.
आपको बता दें, बॉडी को हाइड्रेट रखने के अलावा पानी हमारे शरीर से विषैले तत्वों को यूरीन और पसीने के ज़रिए बाहर निकाल कर उसे साफ़ रखता है.