Jamun Benefits And Side Effect: गर्मियों के दिनों में फलों का राजा आम के साथ-साथ जामुन (Blackberry) भी बाज़ार में आने लगता है. जामुन एक अम्लीय प्रकृति का फल है, जो स्वाद में मीठा होता है. जामुन को काले नमक के साथ खाने पर उसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

static.toiimg

जामुन में ग्लूकोज़ और फ़्रुक्टोज़ पाया जाता है, जो हमारे शरीर के लिए काफ़ी ज़रूरी होता है. इसके अलावा, जामुन में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फ़ाइबर, कार्बोहाइड्रेड और विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारे बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक होता है.

इस आर्टिकल हम जामुन के फ़ायदे और नुकसान (Jamun Benefits And Side Effect In Hindi) के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 
तो आइए बढ़ते हैं Jamun Benefits And Side Effect In Hindi की ओर-  

जामुन खाने के फ़ायदे – Benefits Of Jamun In Hindi  

1. हीमोग्लोबिन में सुधार करता है

labs.selfdecode

Jamun Benefits And Side Effect In Hindi: जैसा हमने ऊपर जाना कि जामुन में विटामिन C और आयरन की पर्याप्त मात्रा होती है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करती है. इसके अलावा जामुन में मौजूद आयरन हमारे ख़ून को प्यूरीफ़ाई करने का काम भी करता है.  

2. दांत और मसूड़ों को मज़बूत बनाता है

stonebridgedental

अगर आपके मसूड़ों से ख़ून निकलता है, तो जामुन और इसकी पत्तियों को चूसने से मसूड़ों से ख़ून आना बंद हो सकता है. जामुन की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजद होते हैं, जो मसूड़ों से निकलते ख़ून को रोकने में मदद करते हैं. आप जामुन के पत्तों को सुखाकर स्टोर कर सकते हैं और रोज़ाना इसको दांतों पर पाउडर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. त्वचा के लिए है लाभदायक

byrdie

जामुन में विटामिन C मौजूद होता है, जो ऑयली स्किन को नॉर्मल और काले धब्बों कम करने में फ़ायदेमंद होता है. इसके अलावा, जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की झुर्रियों और फ़ाइन लाइन्स को कम करने में भी लाभदायक हो सकते हैं.

4. वज़न घटाने में सहायक

healthline

फ़ाइबर से भरपूर और कम कैलोरी होने की वजह से, जामुन (Jamun Benefits And Side Effect In Hindi) एक ऐसा फल है, जो आपको भूख का एहसास नहीं होने देता है और वज़न घटाने में मदद कर सकता है. 

5. रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करने में सहायक

indianparentingblog

Jamun Fruit Benefits And Side Effects In Hindi: जामुन में कई प्रकार के विटामिन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं, जो हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं. इसके अलावा जामुन के सेवन से स्टैमिना भी बढ़ता है.

6. डायबिटीज़ कंट्रोल करने में सहायक

news-medical

जामुन, डायबिटीज़ के मरीजों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. आयुर्वेद के अनुसार, जामुन का जूस हो या उसकी गुठलियों के पाउडर का सेवन करने से मधुमेय को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है. जामुन में Low Glycemic Index मौजूद होता है, जो ब्लड शुगर की लेवल को कंट्रोल में करने के लिए मददगार साबित हो सकता है.

7. दिल को स्वस्थ बनाए रखने में असरदार

images

एक स्वस्थ दिल के लिए जामुन काफ़ी फ़ायदेमंद फल माना जाता है. जामुन में भरपूर मात्रा में पोटेशियम मौजूद होता है, जो दिल के स्वास्थ के लिए लाभदायक हो सकता है. इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, दिल से जुड़ी बीमारी और हार्ट स्ट्रोक जैसी समस्याओं को दूर करने में भी जामुन मददगार साबित हो सकता है.

8. जामुन संक्रमण से बचाता है

india

प्राचीन काल से लोग जामुन का उपयोग कीटाणुओं से लड़ने और शरीर को संक्रमणों से बचाने के (Top 10 Benefits Of Jamun In Hindi) लिए करते आ रहे है. जामुन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफ़ंगल गुण न केवल कीटाणुओं और बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं, बल्कि शरीर के घावों को भी जल्दी भरने में लाभदायक साबित हो सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: स्वर्ग का फल या अंजीर: धरती पर पाया जाने वाला सबसे पुराना फल है इसे खाने के हैं कई स्वास्थ्य लाभ

9. सांस सम्बन्धी समस्याओं के लिए रामबाण है जामुन

narayanahealth

सांस सम्बन्धी समस्याओं के इलाज के लिए जामुन का सेवन, एक अच्छा उपाय (Jamun Benefits In Hindi) माना जाता है. जामुन में कई शक्तिशाली एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं, जो अस्थमा, सर्दी और फ़्लू जैसी समस्याओं के इलाज में कारगर साबित हो सकते हैं.

10. बालों के लिए है फ़ायदेमंद

true-elements

Jamun Khane Ke Fayde: बालों के लिए भी जामुन काफ़ी फ़ायदेमंद हैं. जामुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर करने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा, शरीर में मौजूद हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालने और बालों को काले, घने बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है जामुन.  

ये भी पढ़ें: आलूबुखारा: कई पोषक तत्वों से भरपूर वो फल जिसे खाने से मिलेंगे ये 7 स्वास्थ्य लाभ

जामुन खाने के दुष्प्रभाव (Side Effect Of Jamun In Hindi)  

utkaltoday

जामुन के फ़ायदों के बारे में जानने के बाद लोग जामुन को अधिक मात्रा में खाने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है.

तो आइये जानते हैं, जामुन खाने के नुक़सान (Side Effect Of Jamun In Hindi)  

1. कब्ज़ की समस्या

badgut

Jamun Fruit Side Effects In Hindi: जामुन विटामिन C से भरपूर होता है. अगर आप जामुन को अधिक मात्रा में खाते हैं, तो आपको कब्ज़ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

2. मुंहासों की समस्या

medicalnewstoday

अगर आप रोज़ाना अधिक मात्रा में जामुन का सेवन करते हैं, तो ये आपकी त्वचा के लिए हानिकारक (Jamun Fruit Side Effects In Hindi) हो सकता है. इसका अत्यधिक सेवन करने से चेहरे पर मुंहासे निकल सकते हैं जो एक बड़ी समस्या बन सकती है.

दोस्तों हमने आपको जामुन खाने के फ़ायदे और नुक़सान दोनों के बारे में बता दिया है. जामुन का सीज़न है जामुन खाइये मगर सीमित मात्रा में जिससे आपको इसके गुणों का भरपूर लाभ मिल सके. 

 बहुत गुणकारी फल है जामुन, इसके ये 8 स्वास्थ्य लाभ जान कर आप भी यही बोलोगे