इन दिनों पूरी दुनिया में धर्म को लेकर कई तरह की उठा-पटक चल रही है. सभी धर्मों के अनुयायी अपने धर्म को दूसरे से आगे बताते हैं. कुछ तर्कों के साथ तो कई लोग कट्टरता के साथ अपनी बात भी रखते हैं. इतिहास हो या वर्तमान, हर समय धर्म की आड़ में कई ऐसे काम किए गए हैं, जो पूरी तरह से मानवता के ख़िलाफ़ हैं और कोई भी धर्म ऐसे कामों की कतई इजाज़त नहीं देता. लेकिन एक बात पूरी तरह से सच है कि दुनिया का कोई भी धर्म हो, उसमें लगभग एक ही बातें हैं. वैसे तो दुनिया के सभी धर्मों में काफ़ी समानताएं देखने को मिल जाएंगी, लेकिन हिन्दू और मुस्लिम संप्रदाय में बहुत ज़्यादा ही समानताएं हैं. आप मानें या न मानें लेकिन ये पूरी तरह सच है. हम आज आपको कुछ तथ्यों के साथ समझाते हैं.
इन तथ्यों के आधार पर हम कह सकते हैं कि हिंदुत्व और इस्लाम धर्म की शिक्षाएं एक जैसी ही हैं. हम मानव ही हैं, जो इसे अलग किए हुए हैं. वैसे भी धर्म हमें जीना सिखाता है, प्रेम करना सिखाता है.
एक बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.