90s Indian Postcard: पोस्टकार्ड ये शब्द सुनते ही हमें 90’s का दौर याद आ जाता है. आज से दो दशक पहले जब हमारे पास इंटरनेट और फ़ोन की सुविधा नहीं थी. तब पोस्टकार्ड ही हमारे लिए संदेश का एकमात्र ज़रिया हुआ करता था. 21वीं सदी के बच्चे अगर ‘पोस्टकार्ड’ के बारे में नहीं जानते हैं तो उन्हें बता दें कि ये मोटे कागज़ या पतले गत्ते से बना एक आयताकार टुकड़ा होता है जिसे संदेश लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है, साथ ही इसे बिना किसी लिफ़ाफ़े में बंद किए, डाक द्वारा भेज दिया जाता था. इस दौरान कोई भी आपका संदेश पढ़ सकता था, जो इसका एक कमज़ोर पक्ष था.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के दौर में 66 वर्षीय ये बुज़ुर्ग अनजान लोगों को उनकी सफ़लता पर भेजता है पोस्टकार्ड

telegraphindia

पोस्टकार्ड (Postcard) का आविष्कार सन 1639 में ऑस्ट्रिया में हुआ था. आस्ट्रिया में ये इतना लोकप्रिय हुआ कि इसकी देखा देखी अन्य देशों ने भी इसे अपनाने में देरी नहीं की. इसके बाद सन 1872 में ब्रिटेन ने अपना पहला पोस्टकार्ड जारी किया. वहीं भारत का पहला पोस्टकार्ड 1879 में जारी किया गया था. भारत के पहले पोस्टकार्ड की क़ीमत केवल 3 पैसे रखी गयी थी. इस दौरान साल की पहली 3 तिमाही में ही लगभग 7.5 लाख रुपये के पोस्टकार्ड बेचे गए थे. दुनिया का पहला चित्रित पोस्टकार्ड फ्रांस ने 1889 में जारी किया था जिस पर एफ़िल टॉवर अंकित था.

teachmint

चलिए अब 90’s की यादों में जाते हैं और एक दूसरे को भेजे कुछ पोस्टकार्ड (90s Indian Postcard) के ज़रिए उस दौर को याद करते हैं-

1- कुछ इस तरह का होता था पोस्टकार्ड.

istockphoto

2- इसमें एक तरफ़ सन्देश, जबकि दूसरी तरफ़ पता लिखते थे.  

istockphoto

90s Indian Postcard

3- ब्रिटिशकाल में कुछ इस तरह का होता था पोस्टकार्ड.

istockphoto

4- उदाहरण के तौर पर आप ये ब्रिटिश कालीन पोस्टकार्ड देख सकते हैं.

outlookindia

5- कुछ पोस्टकार्ड ऐसे भी होते थे, जिनमें आप पीछे भी लिख सकते थे.  

istockphoto

90s Indian Postcard

6- जिसे ये भाषा समझ आये केवल वही पढ़ सकता है.  

collectorbazar

7- जयपुर के महाराज के नाम का पोस्टकार्ड.  

istockphoto

8- इस पोस्टकार्ड में संदेश और पते की जानकारी दी है.

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-postcard-became-150-years-old-know-the-history-of-the-postcard-19628142.html

90s Indian Postcard

9- उर्दू में लिखा एक पोस्टकार्ड.  

outlookindia

10- भारत के मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की तस्वीर वाला पोस्टकार्ड.   

jagran

11- चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को लिखा गया एक पोस्टकार्ड.

telegraphindia

12- गांधी जी की तस्वीर वाले पोस्टकार्ड.  

scroll

90s Indian Postcard

13- पोस्टकार्ड के इस साइड क्या लिखना है उसकी जानकारी ऊपर दी हुई है.  

bidcurios

14- केरल के Kothamangalam के पते वाला एक पोस्टकार्ड.   

bidcurios

ये भी पढ़ें- ये हैं 20वीं सदी के वो पोस्टकार्ड्स, जो भारत में अंग्रेज़ों के लिए इंस्टाग्राम का काम किया करते थे

15- पोस्टकार्ड को आप आज के दौर का मैसेज भी कह सकते हैं.

Pinterest

पोस्टकार्ड के बाद भारत में अंतर्देशीय पत्र कार्ड का दौर शुरू हुआ था. इसमें आपका सन्देश गुप्त रहता था.