जब आप एयर इंडिया (Air India) के बारे में सोचते हैं, तो आपका मन शायद उन यादों में आपको ले जाता है, जब आपने ओरिजिनल इंडियन एयरलाइन से ट्रैवल किया था. समय के साथ एयर इंडिया ने काफ़ी उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन ये अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर भी भारत का गर्व से सिर ऊंचा कर देने वाला प्रतीक रहा है. साथ ही एक मात्र सबसे लो-कॉस्ट एयरलाइन है, जो इकॉनमी सीट पर भी मील सर्व करती है.

पुराने समय में आइकॉनिक महाराजा ने एयर इंडिया का झंडा गर्व से ऊंचा किया. उन पॉवरफुल पोस्टर्स का भी इसमें क्रेडिट जाता है, जिन्होंने इस राष्ट्रीय कैरियर को इंटरनेशनल पहचान दी. भारत के स्वर्णिम दशक 50s और 60s में इन विंटेज पोस्टर्स को जे.बी. कोवासजी की आर्ट डायरेक्शन के अंतर्गत बॉम्बे के एयर इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो में डिज़ाइन किया गया था. इन विंटेज पोस्टर्स ने हमें इन्हें एकटक देखते रहने पर मजबूर कर दिया.

आइए आपको एयर इंडिया के ये विंटेज पोस्टर्स दिखा देते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘एयर इंडिया’ की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, जानिए कितना था लंदन तक का किराया

ये भी पढ़ें: भारत का ‘पारसी समुदाय’ जिसने असल में हिन्दुस्तान को कराया है ‘मेक इन इंडिया’ का अहसास