Famous Historical Forts in Pakistan: भारत से अलग हुए पाकिस्तान को आज 75 वर्ष हो चुके हैं. पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. लेकिन एक दौर था जब कन्या कुमारी से लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान भारत की सीमाएं हुआ करती थीं. भारत-पाक बंटवारे के दौरान केवल सीमाओं का ही नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक धरोहरों का बंटवारा भी हुआ था. भारत के हिस्से ताजमहल, लालकिला, क़ुतुबमीनार जैसे विश्व विख़्यात ऐतिहासिक धरोहर आईं, तो पाकिस्तान के पास लाहौर क़िला, रामकोट क़िला और रोहतास क़िला समेत कई क़िले आये. इसीलिए आज हम आपको पाकिस्तान के कुछ ऐतिहासिक क़िलों के बारे में बताने जा हैं जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान की ‘थप्पड़ कबड्डी’ का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाते दिखे खिलाड़ी

1- रोहतास क़िला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर के पास स्थित रोहतास क़िला (Rohtas Fort) 16वीं शताब्दी में शेरशाह सूरी के शासनकाल के दौरान बनावाया गया था. ये पाकिस्तान के सबसे फ़ेमस क़िलों में से एक है. इसे सन 1997 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.

jaogy

2- डेरावर क़िला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में स्थित है डेरावर क़िला (Derawar Fort) पाकिस्तान का सबसे बड़ा क़िला है. ये क़िला 9वीं शताब्दी में ‘भाटी वंश’ के हिंदू राजपूत शासक ‘राय जज्जा भाटी’ द्वारा बनवाया गया था. इस क़िले को ‘डेरा रावल’ के नाम से जाना जाता था, बाद में इसे ‘डेरा रावर’ कहा जाने लगा और समय बीतने के साथ इसे ‘डेरावर’ कहा जाने लगा.

wikipedia

3- लाहौर का क़िला

पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित लाहौर क़िला (Lahore Fort) को ‘जिले रॉयल फ़ोर्ट’ या ‘शाही क़िला’ के नाम से भी जाना जाता है. क़रीब 49 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फ़ैले इस क़िले में 21 स्मारक हैं, जिनमें से कुछ सम्राट अकबर के शासनकाल के हैं. 17वीं शताब्दी में लाहौर फ़ोर्ट को पुनर्निर्मित किया गया था.

odysseytraveller

4- अल्टिट फ़ोर्ट

पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में हुंजा घाटी के अल्टिट शहर में अल्टिट फ़ोर्ट (Altit Fort) एक प्राचीन क़िला है. ये हुंजा राज्य के शासकों का घर हुआ करता था. 11वीं शताब्दी में बने इस क़िले को साल 2011 में यूनेस्को एशिया पैसेफ़िक हेरिटेज अवॉर्ड मिला था.

flickr

5- बागसर क़िला

पाकिस्तान के भीमबेर के पास ‘समाहनी घाटी’ में स्थित बाघसर क़िला (Baghsar Fort) एक प्राचीन क़िला है. इस क़िले का निर्माण मुगल शासकों द्वारा किया गया था. पाकिस्तान और भारत के बीच नियंत्रण रेखा के ठीक बगल में होने के कारण इसके कुछ हिस्से पर्यटकों के लिए बंद हैं.

travelertrails

6- रामकोट क़िला

रामकोट क़िला (Ramkot Fort) पाकिस्तान के मीरपुर इलाक़े में स्थित है. इस क़िले का निर्माण 16वीं शताब्दी में सुल्तान सारंग ख़ान घक्कर ने करवाया था. ये ‘मंगला बांध’ के किनारे पर स्थित है. इस क़िले के अंतिम मालिक कश्मीर के मीरपुर के राजा अल्लाहदाद ख़ान थे. वो राजा उमर ख़ान के वंशज और खारी खरयाली और भीमबेर रियासत के अंतिम शासक के पोते थे.

wikipedia

ये भी पढ़िए: पेश हैं पाकिस्तान के 8 सबसे अमीर क्रिकेटर, इनमें से कुछ हैं भारतीय क्रिकेटरों से ज़्यादा अमीर