Jawa Yezdi Indian Motorbike Brand Story: आज कल मार्केट में हर रोज़ ही एक नई बाइक नज़र आ जाती है. ये बाइक्स जितनी तेज़ी से आती हैं, उतनी ही रफ़्तार से ग़ायब भी हो जाती हैं. मगर एक ज़माना था, जब बाइक्स सड़क पर दौड़ने के लिए नहीं, बल्क़ि लोगों की दिलों पर राज़ करने आती थीं. Jawa Yezdi भी एक ऐसी मोटरसाइकिल थी, जिसके साइलेंसर की आवाज़ से लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती थीं. (Jawa Yezdi Bike History)

एक वक़्त तो कहावत चल निकली थी कि ‘राजदूत फ़ॉर वीक ब्वॉय, बुलेट फ़ॉर माचो मैन, Yezdi फ़ॉर एवरी मैन’.

जब Yezdi बाइक ‘काली घोड़ी’ के नाम से हुई मशहूर

Yezdi बाइक का ऐसा क्रेज़ था कि आम आदमी से लेकर फ़िल्मी हीरो तक इसके दीवाने थे. 1981 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फ़िल्म ‘चश्मे बद्दूर’ में रुस्तम शेख का एक डॉयलॉग था- ‘काली घोड़ी द्वार खड़ी’. शेख ने ‘काली घोड़ी‘ इसी Yezdi बाइक को कहा था. इसके बाद से ही Yezdi को ‘काली घोड़ी’ के नाम से जाना जाने लगा.

यहां तक कि अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘इश्कज़ादे’ में अर्जुन कपूर ने जब इस बाइक को चलाया तो वो भी इसके दीवाने हो गए.

70 के दशक में लोगों ने Yezdi पर सवार होकर दुनिया भर की सैर कर डाली. दीपक कामथ और जी.एच. बसवराज इस पर दुनिया घूमने वाले पहले भारतीय थे, और उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था.

1960 में हुई थी Jawa Yezd की शुरुआत

बता दें, भारतीय बाज़ार में Yezdi बाइक को 1960 के दशक में लाया गया था. इसे Jawa कंपनी ने बनाया था. भारत में जावा कंपनी की एंट्री मैसूर के राजा जयचामाराजेंद्र वाडियार और पारसी बिजनेसमैन रुस्तम ईरानी के ज़रिए हुई थी. मैसूर में आइडियल जावा (इंडिया) लिमिटेड नाम से एक मोटरसाइकिल कंपनी तैयार हुई, जो 1960 में ब्रांड नाम जावा के तहत और 1973 से Yezdi के रूप में मोटरसाइकिल्स बेचती थी.

1961 में जावा ने अपनी पहली बाइक ‘जावा 250 टाइप 353’ लॉन्च की. इस बाइक ने धमाल मचा दिया. इसके बाद ही कंपनी ने दो और मॉडल जावा 50, जावा 50 टाइप 555 भी लॉन्च किए. अपने इन तीन मॉडल की बाइक के ज़रिए जावा देश के गांव-गांव तक पहुंच गई.

फिर जावा ने Yezdi नाम से पहली बाइक ‘Yezdi जेट 60’ लॉन्च की. अगले 3 दशक तक जावा की इन बाइक को कोई कंपनी टक्कर नहीं दे सकी थी. 1973 तक Yezdi बाइक को चेक रिपब्लिक की कंपनी जावा ही बना रही थी, लेकिन इसी साल जावा कंपनी का लाइसेंस परमिट खत्म हो गया. रुस्तम ईरानी ने लाइसेंस लेने के बजाय ख़ुद ही कंपनी को आगे बढ़ाने का फैसला किया. अपनी कंपनी बनाने के बाद ईरानी ने 250CC की पहली Yezdi बाइक लॉन्च की.

कंपनी ने अपना स्लोगन ‘फॉरएवर बाइक, फॉरएवर वैल्यू’ बनाया. Yezdi की रोडकिंग, क्लासिक, CLII, डिलक्स और मोनार्क मॉडल तो एक समय में युवाओं के लिए कल्ट बन गया था.

हालांकि, 1990 के बाद कई नए मॉडल बाजार में आ गए और Yezdi की बिक्री कम हो गई. कंपनी की आखिरी बाइक साल 1996 में लाई गई. इसी साल कंपनी को बंद भी करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: वो 5 बेशकीमती ज्वेलरी आइटम्स, जो भारतीय रॉयल फ़ैमिली के ख़ज़ाने से हैं