Kol Tribe Of Jharkhand Photos: सन् 2000 में बिहार से विभाजित होकर झारखंड एक अलग राज्य बना था. ये राज्य अपनी सुंदरता और सपन्न संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि भारत देश का 40% प्राकृतिक संसाधन झारखंड से आता है. मुंडा जनजाति के फ़ेमस भारतीय जनजाति स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म भी यहीं हुआ था. ज़ाहिर सी बात है, मुंडा जनजाति के साथ और भी कई जनजातियां थी, जिन्होंने अपने हक़ और निडरता से अपनी अस्तित्व को बचाए रखा. उसमें से एक जनजाति का नाम कोल जनजाति है.

मुंडा, हो और ओरांव जनजाति कोल जनजाति के अंदर ही आती हैं. इस जनजाति के ज़्यादातर जनसंख्या अपना जीवन यापन जंगलों में करते हैं.

वहीं, अगर हम कोल जनजाति के इतिहास के बारे में बात करें, तो इनका इतिहास बहुत ही संघर्षशील और प्रेरणादायक है. इस जनजाति ने भारत के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे लोग आज भी याद करते हैं. इस जनजाति ने भारत पर शोषण और अत्याचार कर रहे अंग्रेज़ों से बदला लेने के लिए ‘कोल विद्रोह’ शुरू किया जिसे ‘मुंडा विद्रोह’ भी कहा जाता है. उसी दौरान कई कोल जनजाति के लोगों को अपनी जान देनी पड़ी. लेकिन उनका ये महत्वपूर्ण बलिदान बेकार नहीं गया. ये अन्य जनजातियों के लिए काफ़ी बड़ा उदहारण बना. चलिए आज ‘कोल जनजाति’ की कुछ दुर्लभ तस्वीरें देखते हैं.

चलिए नज़र डालते हैं ‘कोल जनजाति’ की महत्वपूर्ण तस्वीरों पर Kol Tribe Of Jharkhand Photos

ये भी पढ़ें- इन 22 तस्वीरों में क़रीब से देखें अफ़्रीका की ओमो घाटी की जनजातियों की ख़ास जीवनशैली और संस्कृति

Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com
Pic Credit- Alamy.com