Mafiaboy Michael Calce: इसमें कोई शक नहीं कि इंटरनेट को दुनिया के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक माना जाता है, जिसने दुनिया का कायापलट करने का काम किया. लेकिन, इंटरनेट कई फायदों के साथ-साथ कई नुकसान भी लाया, जिसमें एक है हैकिंग. इसके ज़रिये दूसरों के कंप्यूटर से डेटा चुराना व सॉफ़्टवेयर पर कंट्रोल करना आसान हो गया, लेकिन इसे वो ही कर सकते है जिन्हें साइबर सिक्योरिटी का महाज्ञान प्राप्त हो. साइबर सिक्योरिटी यानी डेटा, कम्प्यूटर्स, नेटवर्क, सॉफ़्टवेयर को साइबर अटैक से दूर रखने का तरीक़ा.

आपने कई बार सुना होगा कि फला कंपनी की वेबसाइट हैक हो गई, ये सब हैकर्स के ही कारनामें होते हैं. इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे हैकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 15 साल की उम्र में कई बड़ी कंपनियों की वेबसाइट्स को हैक कर लिया था.

cyber Image
Image Source: egyptianstreets

आइये, विस्तार से पढ़ते (Mafiaboy Michael Calce) हैं ये आर्टिकल

माफ़ियाबॉय माइकल कैल्से

mafiaboy
Image Source: heraldsun

हम जिस शख़्स की बात कर रहे हैं उसका नाम है माइकल कैल्से, जिसे माफ़ियाबॉय के नाम से भी जाना जाता है. माइकल कैल्से एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं और एक पूर्व कम्प्यूटर हैकर भी रह चुके हैं. इसके अलावा, माइकल कैल्से अमेरिका का एक जाना माना नाम भी है.

माइकल कैल्से का जन्म कनाडा के मोंट्रियल शहर में हुआ था. माइकल का बचपन आम बच्चों से ज़रा अलग था. जब वो पांच साल का था तब उसके माता-पिता अलग हो गए थे और प्राइमेरी कस्टरी की लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद अपनी मां के साथ रहते थे. हफ़्ते में एक दिन उसे अपने पिता के साथ रहने का मौक़ा मिलता था. उसके पिता कम बोलने वाले इंसान थे और उन्हें नहीं पता था कि बच्चों को कैसे ख़ुश रखा जाता है या व्यवहार किया जाता है.

जब माइकल को मिला उसका अपना कंप्यूटर

mafiaboy
Image Source: npr

Mafiaboy Michael Calce Who Once Took Down The Internet: जब माइकल 6 वर्ष का था, तो उसके पिता ऑफ़िस से एक कंप्यूटर घर लेकर आए थे. अकेलेपन से जूझ रहे माइकल ने कंप्यूटर को ही अपना दोस्त बना लिया. कंप्यूटर को लेकर उसकी दिलचस्पी इतनी बढ़ी कि उसने जल्द ही बहुत कुछ सीख लिया. कंप्यूटर उसके लिए एक टॉय मात्र हो गया था. उसके पिता को इस बात की संतुष्टि मिली की बेटे को संभालने की ज़रूरत नहीं पडे़गी. 

माइकल जब अपने पिता के साथ रहता, तो दिन-रात कंप्यूटर में ही लगा रहता था. जहां बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिए मास्टर की ज़रूरत पड़ती, वहां माइकल ने बिना मास्टर और बिना किसी किताबी ज्ञान के कंप्यूटर चलाने से लेकर इंटरनेट के इस्तेमाल तक जान गया था. 

ये भी पढ़ें: जामताड़ा: भारत में Cyber Crime का वो गढ़ जहां के साइबर ठग मिनट में कर देते हैं बैंक अकाउंट ख़ाली

जब माइकल बना माफ़ियाबॉय 

cyper pic
Image Source: blog.ipleaders

Mafiaboy Michael Calce Who Once Took Down The Internet: माइकल सिर्फ़ कंप्यूटर ज्ञान तक सीमित नहीं रहा, जब वो 15 साल का हुआ, तो इंटरनेट के ज़रिये कुछ तुफ़ानी करने का ठान लिया. उस दौरान उसने एक ऐसा कांड किया जिसकी वजह से आज उसका नाम विश्व के टॉप हैकर्स में गिना जाता है. 

माइकल कैल्से साल 2000 में मात्र 15 साल की उम्र में विश्व की बड़ी कंपनियों की वेबसाइट डाउन कर दी थी, इसमें Amazon, CNN, ebay, Dell और yahoo! भी शामिल थे. 

शेयर मार्केट में मच गई थी अफ़रातफ़री

share market
Image Source: businesstoday

 

Mafiaboy Michael Calce Who Once Took Down The Internet: माइकल ने इस प्रोजेक्ट को ‘रिवोल्टा’ कहा. साल 2000 में इसके प्रभाव ने अमेरिकी शेयर बाज़ार को झकझोर कर रख दिया, दुकानदारों को डरा दिया और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जनता के सोचने के तरीक़े को बदल दिया. 

अनुमान लगाया गया था कि हैक की गई 16 कंपनियों में $1.7 बिलियन डॉलर की वित्तीय क्षति हुई थी. लेकिन, लेकिन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह किस दहशत का कारण बन रहा है या वो ख़ुद को किस परेशानी में डाल सकता है.

कई सालों बाद उस घटना को याद करते हुए माइकल ने कहा था कि, “वो मज़ेदार था, मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया था, जैसे हल करने के लिए ये पहली, लेकिन मुझे उस वक़्त ये नहीं पता था कि ये कितना गंभीर था.” 

“लेकिन जब आप टीवी पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति (बिल क्लिंटन) और अटॉर्नी-जनरल जेनेट रेनो को ये कहते हुए देखते हैं कि वो आपको पकड़ने जा रहे हैं, तो आपको एहसास होता है कि ये कितना गंभीर है.”

ये भी पढ़ें: ऐसे 7 तरीक़े से झोल करते हैं साइबर चोट्टे कि पैसा कटने से पहले दिमाग़ की बत्ती नहीं जलती