Metropolitan Museum Art History : आज के टाइम में मेट गाला सबसे बड़े फ़ैशन सेलेब्रिटीज़ और पॉप कल्चर के लिए समान रूप से सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है. ये वो इवेंट है, जहां देश-दुनिया के कोने से फ़ैशन एंथूसियास्ट एक मंच पर साथ दिखते हैं. इस साल ये 1 मई को न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट (Metropolitan Museum of Art) में शुरू होने वाला है.

क्या आप जानते हैं कि जिस म्यूज़ियम में मेट गाला आयोजित होने वाला है, उसका रोचक इतिहास क्या है? आइए आपको बताते हैं.

कब हुई थी मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम की स्थापना?

मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट की शुरुआती जड़ें 1866 में फ़्रांस के पेरिस में थीं, जब अमरीकियों के एक समूह ने अमेरिकी लोगों के लिए कला और इससे जुड़ी शिक्षा लाने के लिए “राष्ट्रीय संस्थान और कला की गैलरी” बनाने पर सहमति व्यक्त की थी. फ्रांस से USA लौटने पर इस विचार का प्रस्ताव रखने वाले वकील जॉन जे, तेजी से परियोजना के साथ आगे बढ़े. जे की अध्यक्षता में, न्यूयॉर्क में यूनियन लीग क्लब ने नागरिक नेताओं, व्यापारियों, कलाकारों, कला संग्राहकों और परोपकारी लोगों को इसके लिए प्रेरित किया. इसके बाद इसकी स्थापना 1870 के आसपास की गई. इस म्यूज़ियम में प्राचीन मिस्त्र की पेंटिंग और लगभग सभी यूरोपीय देशों से संबंधित मूर्तियां और अमेरिकी की आधुनिक कला का एक कलेक्शन शामिल है. इसके अलावा यहां भारत से संबंधित भी कुछ चीज़ें रखी गई हैं.  

Metropolitan Museum Art History

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 15 अनोखे म्यूज़ियम, जिन्हें आप देखना बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम का इतिहास

ये म्यूज़ियम दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियम में शामिल है और न्यूयॉर्क शहर में मौजूद है. इसको रिचर्ड मॉरिस हंट ने डिज़ाइन किया था और इसका निर्माण 1902 में पूरा हुआ था. यहां मेट गाला की शुरुआत 1948 में हुई थी. जब 1948 में इस इवेंट का आयोजन हुआ था, तो वो भी इस म्यूज़ियम में ही हुआ था.

मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम का टिकट

अगर आपके मन में ये सवाल है कि क्या इस म्यूज़ियम में आम इंसान घूमने के लिए जा सकते हैं. इस म्यूज़ियम में रविवार, मंगलवार और गुरूवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच लोग घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को ये सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच खुला रहता है. एडल्ट के लिए $30 डॉलर यानी लगभग 2500 रुपये सीनियर के लिए $22 डॉलर यानी लगभग 1800 रुपये और स्टूडेंट के लिए $17 यानी लगभग 1400 रुपये और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री है.