Old Hair Oil Brands: लहराते शाइनी बाल भला किसे पसंद नहीं हैं. मगर ऐसे बालों को बनाने के लिए हेयर ऑयल्स का रोल भी बहुत बड़ा है. आज से नहीं बल्कि सालों साल से ये हेयर ऑयल ब्रांड्स तेल बना रहे हैं ताकि हम बालों को ज़रूरी पोषक तत्व दे सकें. इसलिए कंपनियों ने तरह-तरह के हेयर ऑयल निकालना शुरू कर दिया. जिसमें विटामिन-E, नॉन-स्टिकी, लाइट वेट और न जाने कितने गुणों से भरपूर ऑयल आने लग गए हैं. तो, चलिए इसी के साथ आज हम आपको कुछ विंटेज हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, शायद आपने देखा हो या यूज़ भी किया हो

ये भी पढ़ें: अगर नेचुरल हेयर कलर पर हज़ारों रुपये फूंकते हो तो किचन में रखी ये 8 चीज़ें आपका ख़र्च बचा सकती हैं

 भारत के कुछ पुराने हेयल ऑयल ब्रांड्स (Old Hair Oil Brands)

1- डाबर आवंला केश ऑयल

twitter

2- कीयो कार्पिन हेयर ऑयल

ebay

3- रामतीर्थ ब्राह्मी तेल

vintageindianclothing

4- जबाकुसुम हेयर ऑयल

getbengal

5- रेमी हेयर ऑयल

facebook

ये भी पढ़ें: त्वचा से लेकर बालों तक का ख़्याल रखता है कैस्टर ऑयल, ये हैं इसके 15 फ़ायदे

6- जय हिन्द आंवला ऑयल

collectorbazar

7- नेशनल हेयर ऑयल

vintageindianclothing