Pakistan’s Heeramandi Red Light Area Photos: निर्देशक संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ नामक वेब सीरीज़ का फ़र्स्ट लुक सामने आया है. जिसमें बॉलीवुड की पॉपुलर हसीनाएं अहम भूमिका में दिख रही हैं. निर्देशक भंसाली ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. बता दें, इस वेब सीरीज़ में पाकिस्तान के ‘हीरामंडी’ रेड लाइट एरिया के बारे में बताया गया है.
इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी बज़ क्रिएट हो रहा है. लेकिन ये रेड लाइट एरिया अपने इतिहास के लिए काफ़ी पॉपुलर है. जिसकी असली तस्वीरें देखकर आपको काफ़ी कुछ अंदाज़ा हो जाएगा. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पाकिस्तान के हीरामंडी की तस्वीरें दिखाते हैं-
ये भी पढ़ें- क्या है पाकिस्तान के शाही मोहल्ले ‘हीरा मंडी’ की कहानी, जिसे महाराजा रणजीत सिंह ने बचाया था?
देखिये पाकिस्तान के हीरामंडी की असली तस्वीरें-
निर्देशक संजय लीला भंसाली साल में एक फ़िल्म बनाते हैं. लेकिन उन फ़िल्मों में एक कहानी होती है. एक नज़रिया होता है. जो उसे ख़ास बनाता है. वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ से पहले उन्होंने 2022 में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फ़िल्म बनाई थी.
Pakistan Heeramandi Photos: वो फ़िल्म भी रेड लाइट एरिया से संबंधित थी. चलिए देखते हैं कि जिस रेड लाइट एरिया पर निर्देशक संजय वेब सीरीज़ बना रहे हैं, वो असलियत में कैसा दिखता है-
कहा जाता है कि ‘हीरा मंडी’ सिख महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री ‘हिरा सिंह’ के नाम पर रखा गया था.
हीरा सिंह ने पहले इस जगह हो अनाज का बाज़ार बनाया था. लेकिन बाद में इस मंडी में वो तवायफ़ों को लाने लगे. इस मंडी को हमेशा महाराजा रणजीत सिंह ने बचाने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों देह व्यापार वाली जगहों को कहते हैं ‘रेड लाइट एरिया’, लाल रंग से क्या है इसका संबंध?
ये जगह ‘शाही मोहल्ला’ नाम से भी काफ़ी प्रसिद्ध है. क्योंकि ये एरिया लाहौर क़िले के नज़दीक है.
सुबह के वक़्त, ये जगह आपको काफ़ी आम लगेगी. लेकिन शाम को इस जगह की महफ़िल सज जाती है.
चलिए देखतें हैं कि 1950s में ये जगह कैसी दिखती थी-
आपने हीरामंडी की तस्वीरें तो देख ली. इसके अलावा निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ ‘Heeramandi’ के माध्यम से इस जगह के बारे में और अच्छी तरह पता चल पाएगा. ये वेब सीरीज़ नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी.