(Telangana Formation Day Movement Photos)– हर साल 2 जून को तेलंगाना राज्य सहित आस पास के राज्यों में “तेलंगाना फ़ॉर्मेशन डे” मनाया जाता है. 2 जून, 2014 को पहली बार ‘तेलंगाना’ आंध्र-प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. लेकिन, 2019 में जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद तेलंगाना 28वां राज्य बन गया था. जो तेलंगाना में आंदोलन कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात थी. इसी कारणवश तेलंगाना में इस दिन पर राज्य पब्लिक छुट्टी भी दी जाती है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम को तेलंगाना फ़ॉर्मेशन डे के इतिहास और उसके आंदोलन के समय की कुछ तस्वीरों के बारे में बताएंगे. 

ये भी पढ़ें: नमक क़ानून तोड़ने के लिए 1930 में केवल दांडी मार्च ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु में भी हुआ था एक आंदोलन

चलिए जानते हैं क्या था तेलंगाना का इतिहास (Telangana Formation Day Movement Photos)- 

तेलंगाना फ़ॉर्मेशन डे का इतिहास

1 नवंबर 1956 को तेलुगू बोलने वाले लोगों को लिए तेलंगाना को में आंध्र-प्रदेश राज्य में विलय कर दिया गया था. लेकिन 1969 में तेलंगाना के लोगों ने एक नए राज्य बनाने का आंदोलन शुरू कर दिया गया था. आंध्र-प्रदेश के राजनेताओं पर तेलंगाना के लोगों की ज़मीन और नौकरियां हड़पने का आरोप भी लगाया. जिसके बाद तेलंगाना के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही चला गया. इतना ही नहीं आंध्र-प्रदेश सरकार पर ये भी आरोप लगे की तेलंगाना को नज़र अंदाज़ किया गया और उनके विकास के ऊपर भी कुछ ख़ास ध्यान नहीं दिया. वर्ष 1969 में शुरू हुए इस आंदोलन के दौरान कई सामाजिक संगठन, मल्लू स्वराज्यं (बुलेट लेडी ऑफ़ इंडिया) और अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसका फ़ल उन्हें 2 जून 2014 में कुल 40 सालों के बाद मिला था.

“तेलंगाना फ़ॉर्मेशन डे” के ख़ास मौक़े इन तस्वीरों के माध्यम से आपको लोगों के परिश्रम के बारे में बताएंगे. 

thehansindia
deccanchronicles
telanganautsav
telanganatoday
telanganafirst
frontline.thehindu
oneinda
indiatoday
bbc
twitter