हम जब भी कोई डॉक्यूमेंट, फ़ॉर्म या फिर ई-मेल के लिए Sine Up कर रहे हैं होते हैं तो हमसे हमारा Middle Name भी पूछा जाता है. जबकि आम जीवन में बहुत कम ही लोग होते हैं जो हमसे हमारा Middle Name पूछते हैं तो फिर मिडल नेम क्यों रखे जाते हैं और इनका इतिहास क्या है?

इस सवाल का जवाब इतिहास में छुपा है और ये रोमन साम्राज्य से जुड़ा है. चलिए आज आपके लिए इस गुत्थी को भी हल किए देते हैं.   

ये भी पढ़ें:  फेसबुक पर इन लोगों के नाम ने ही कर दिया इनका काम तमाम 

रोम से जुड़ा है Middle Name का इतिहास  

mamasuncut

प्राचीन काल में रोम के लोगों के तीन नाम हुआ करते थे. Praenomen जो उनका पर्सनल नाम होता था, Nomen जो उनकी फ़ैमिली का नाम होता था और Cognomen जिससे आपके गोत्र का पता चलता था. तब ऐसा माना जाता था जितने अधिक आपके नाम होंगे आपको उतना ही अधिक सम्मान मिलेगा. महिलाओं को दो ही नाम होते थे और दास-दासियों का बस एक ही.

ये भी पढ़ें:  एक डकैत के नाम पर रखा गया था दलेर मेंहदी का नाम, इससे जुड़ा क़िस्सा बहुत दिलचस्प है

स्पेन-अरब में रखे जाते हैं पैतृक नाम  

verymanynames

1700 के दशक में कई नामों की ये परंपरा पश्चिमी संस्कृतियों में फैल गई. अभिजात वर्ग के लोग अपने बच्चों को Middle Name देने लगे ताकी लोगों को पता चल सके की वो किस खानदान से ताल्लुक रखते हैं. स्पेन और अरब संस्कृतियों में लोग अपने बच्चों को पैतृक नाम देने लगे ताकी उनके फ़ैमिली ट्री को ट्रैक करने में आसानी हो. मगर आज जिस तरह से हम Middle Name को इस्तेमाल करते हैं उसका चलन मध्य युग में यूरोप में शुरू हुआ, जब वो अपने बच्चों के संत का नाम अपने नाम में जोड़ने के लिए परेशान थे.  

दक्षिण भारत में भी है मिडल नेम रखने का चलन  

extendoffice

तब उन्होंने तय किया कि वो पहले बच्चे का नाम फिर संत का नाम और अंत में सरनेम रखेंगे. इस तरह Middle Name रखने का चलन पूरी दुनिया में फैल गया. भारत में भी इसके उदाहरण देखने को मिलते हैं खासकर दक्षिण भारत में. यहां के अधिकतर लोग अपने बच्चों को पहले अपने गांव का नाम फिर पिता का नाम और बाद में उनका नाम देते हैं. इस तरह से उनके भी तीन नाम हुए Middle Name के साथ. तभी तो साउथ इंडियन्स के नाम बहुत बड़े-बड़े होते हैं, जैसे फ़ेमस क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण. इनका पूरा नाम वैंगिपुरापु वेंकटा साईं लक्ष्मण है.   

Middle Name का ये इतिहास कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करना.