अधिकांश लोगों को शौक़ होता है अपने घर में पालूत जानवर रखना जैसे कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, गिनी पिग आदि. ये तो आम जीव हो गए, लेकिन कुछ लोग और भी तरह के जीवों को पालतू बनाकर साथ रखते हैं जैसे बंदर और कछुआ. वहीं, कुछ लोग अजगर और मगरमच्छ जैसे ख़तरनाक जानवर को घर में रख लेते हैं. 

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई स्टार्स के पास भी पेट एनिमल्स हैं. वहीं, कई स्टार्स के पेट भी काफ़ी फ़ेमस हुए, जिनमें Michael Jackson के पालतू चिंपैंज़ी ‘Bubbles’ का नाम भी शामिल है, लेकिन जानकर हैरानी होगी एक बार ‘Bubbles’ ने आत्महत्या की  कोशिश की थी. आइये, जानते हैं आख़िर वो क्या वजह थी.

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल

Bubble the chimp
Image Source: news18

माइकल जैक्सन का प्यारा ‘Bubbles’ 

Bubble the chimp
Image Source: vanityfair

‘Bubbles’ एक चिंपैंज़ी है, जो कभी अमेरिकी सिंगर माइकल जैक्सन का पालतू जानवर हुआ करता था. माइकल जैक्सन ने इस चिंपैंज़ी को 1980 के दशक में एक एनिमल ट्रेनर से 65,000 डॉलर में ख़रीदा था. 

बब्ल्स, माइकल को इतना प्यारा था कि वो अपने साथ सफर में भी उसे ले जाया करते थे. माइकल के साथ घूम-घूमकर बब्ल्स भी काफ़ी लोकप्रिय हो गए थे. कहते हैं कि 1987 में ‘Bad World Tour’ के दौरान माइकल जैक्सन और उनके पालतू चिंपैंज़ी ने जापान के ओसाका के मेयर के साथ चाय पी थी.

 ‘Bubbles’ को मारने के आरोप 

bubble the chimp
Image Source: mirror

इसमें कोई शक नहीं था कि माइकल जैक्सन के साथ ‘Bubbles’ को एक लग्ज़री लाइफ़ मिली, लेकिन उसकी ज़िंदगी के कुछ ऐसे भी पहलू आए, तो आपको हौरान करके रख सकते हैं. दरअसल, Jane Goodall नाम के एक ब्रिटिश प्राइमेटालॉजिस्ट ने दावा किया था कि माइकल जैक्सन के साथ रहने के दौरान ‘Bubbles’ को मारा-पीटा गया था. वहीं, ऐसे भी आरोप लगाए गए कि माइकल जैक्सन ने अपने चिपैंज़ी के पेट पर लात भी मारी थी. वहीं, इससे पहले जैक्सन के करीबी लोगों ने दावा किया था है कि चिंपैंजी के साथ एक राजा की तरह व्यवहार किया जाता था, वो अक्सर जैक्सन के कमरे में एक पालने में सोता था. 

बबल्स को भोजन कक्ष में खाना खिलाया जाता था और यहां तक कि जैक्सन के निजी शौचालय तक भी बबल्स की पहुंच थी. 

ये भी पढ़ें: माइकल जैक्सन का 45 डिग्री तक झुक कर डांस कर लेने का Secret Weapon था उनका जूता

की थी आत्महत्या की कोशिश

bubble the chimp
Image Source: dailystar

Mirror के अनुसार, माइकल जैक्सन के पालतू चिंपैंजी बबल्स ने कथित तौर पर 2003 में ख़ुद को मारने की कोशिश की थी, जब उसके मालिक यानी माइकल को Child Molestation का आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. इस बात का ज़िक्र टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में भी मिलता है. ‘Bubbles’ को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया था, जिससे उसकी जान बच गई थी. 

इसी साल चिंपैंज़ी को जैक्सन के घर Neverland Ranch से अलग किया जा रहा था, इस डर से की कहीं वो माइकल के बच्चों Prince, Paris और Michael Jr. को नुकसान न पहुंचा दे.

bubble the chimp
Image Source: dailystar

वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि वो बहुत आक्रमक हो गया था और जब उसे घर से अलग किया जा रहा था, तो उसने आत्महत्या की कोशिश की थी.

इसके अलावा, ऐसा भी दावा किया गया कि जब बबल्स को 2009 में जैक्शन की मौत का पता चला, तो उसने ख़ुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. हालांकि, सेंटर फॉर ग्रेट एप्स के संस्थापक, पट्टी रागन ने दावों का खंडन किया था और जोर देकर कहा था कि बबल्स को माइकल के निधन के बारे में कभी नहीं बताया गया था. 

माइकल जैक्सन का घर छोड़ने के बाद ‘Bubbles’ को Center for Great Apes (North America) में रखा गया और वो उसे आज भी वहां देखा जा सकता है.

ये भी पढे़ं: इतिहास की 10 सबसे महंगी अंतिम विदाई. शामिल हैं नॉर्थ कोरिया के पूर्व तानाशाह ‘किम जोंग इल’ भी