इस दुनिया में दो प्रकार के लोग होते हैं आलसी और फ़ुर्तीले. आलसी लोग (जैसे की राइटर) योगा न करने के तमाम बहानों के साथ तुरंत तैयार रहते हैं. वहीं, फ़ुर्तीले लोग योगा करने के बहाने ढूंढते रहते हैं. (ऐसे लोगों को राइटर का सलाम!)
अब हम सबने योगा न जाने वाले लोगों के दुखड़े के बारे में तो ख़ूब पढ़ा है मगर योगा प्रेमियों का स्ट्रगल भी कम नहीं हैं. वो भी बहुत स्ट्रगल करते हैं.
यक़ीन नहीं तो ख़ुद पढ़ लीजिए:
1. अपनी योगा मैट घर पर भूल जाना

2. क्लास में लेट आने के बाद सबसे पीछे जाना पड़े

3. बगल में बैठा हुआ योगी बार-बार आपको तंग करे

4. पसंदीदा योगा ऑउटफ़िट गन्दा पड़ा हुआ है

5. योगा करते वक़्त क्लास में फ़ार्ट कर देना
ADVERTISEMENT

6. है भगवान, ये पसीने की बदबू तो भयंकर है

7. शवासन के दौरान सोने से बचना

8. तूफ़ानी योग करते समय बैलेंस का सही न होना

9. सुबह वाली योगा क्लास के लिए समय से न उठ पाना
ADVERTISEMENT

10. अपने पसंदीदा खाने को न खा पाना

आपके लिए टॉप स्टोरीज़